NEWS: रामपुरा से निकाली भव्य कावड़ यात्रा, 15 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंची केदारेश्वर महादेव, जगह-जगह हुआ स्वागत स्वागत, पढ़े खबर

रामपुरा से निकाली भव्य कावड़ यात्रा

NEWS: रामपुरा से निकाली भव्य कावड़ यात्रा, 15 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंची केदारेश्वर महादेव, जगह-जगह हुआ स्वागत स्वागत, पढ़े खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू  

रामपुरा। हिंदू धर्म में सावन मास बहुत पावन माना जाता है, उक्त मास में भगवान शिव की भक्ति मुख्य तौर पर की जाती है, सावन मास में मंदिर एवं घर में भगवान शंकर की पूजन का विशेष महत्व माना जाता है ऐसे में शिव भक्त भगवान शिव की कावड़ यात्रा  निकाल कर जलाभिषेक करते हैं। 

इसी कड़ी में शिव शक्ति कावड़ मंडल द्वारा बारिश की लम्बी खेच के चलते भगवान शिव को प्रसन करने के लिए कावड़ यात्रा निकाली गई जो आयोजन समिति द्वारा नगर के चेना माता कुशला माता मंदिर से कावड़ में जल लेकर भगवान पशुपतिनाथ की भव्य आरती कर नगर से कावड़ यात्रा निकाली। जहां कावड़ यात्रा का नगर में जगह-जगह स्वयंसेवी संस्थाओं ने स्वागत कर पुष्प वर्षा की एवं कावड़ियों को स्वल्पहार वितरित किया। 

कावड़ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई नगर से 15 किलोमीटर दूर प्राचीन मन्दिर केदारेश्वर महादेव पहुंची। जहा पवित्र जल से भगवन केदारेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया एवं महाआरती की। आयोजन समिति द्वारा कावड़ यात्रा में सम्मिलित सभी भक्तजनो के किये भंडारे का आयोजन भी रखा। इस दौरान भक्तजन, डीजे एवं ढोल की थाप पर नृत्य करते हुए चल रहे थे, इसके साथ ही छोटे-छोटे बच्चे कावड़ यात्रा में आकर्षक कावड़ को उठाकर शिव भक्ति का परिचय देते हुए नजर आए।