BIG NEWS: नीमच की 25 वीं वर्षगांठ, जिलेभर में रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न, रामपुरा में इतने यूनिट रक्त प्राप्त, युवाओं में दिखा उत्साह, पढ़े रुपेश सारू की खबर

नीमच की 25 वीं वर्षगांठ

BIG NEWS: नीमच की 25 वीं वर्षगांठ, जिलेभर में रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न, रामपुरा में इतने यूनिट रक्त प्राप्त, युवाओं में दिखा उत्साह, पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा। नीमच जिले की 25 वीं वर्षगांठ पर जिला प्रशासन के आदेशानुसार पूरे जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत आज रामपुरा शासकीय चिकित्सालय में भी रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन की शुरुआत में रामपुरा शासकीय चिकित्सालय अधिकारी डॉ. प्रमोद पाटीदार के द्वारा सर्वप्रथम रक्तदान की। 

उसके पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन शाम 4 बजे तक चला। जिसमें करीब 203 यूनिट रक्तदान प्राप्त हुआ।  शिविर में आर्मी फैंस रक्तदान टीम जिला नीमच, रामपुरा नगर परिषद एवं जिला प्रेस क्लब नीमच, बुलंद मध्य प्रदेश प्रेस का भी सहयोग रहा। मंदसौर की ब्लड बैंक की टीम द्वारा ब्लड को व्यवस्थित एकत्रित किया गया। सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के पश्चात प्रमाण पत्र दिए गए एवं आर्मी फैंस रक्तदाआर्मी फैंस रक्तदान टीम जिला नीमच के द्वारा सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के पश्चात चिन्ना के स्वरूप में तुलसी का पौधा भेंट किए। 

इस सराहनीय कार्य में नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, रेडक्रॉस सोसाइटी नीमच सभी के कर्मचारी सदस्य गण एवं नगर के नागरिकों तथा पंचायत सचिवों एवं सरपंचों का भी सहयोग रहा शिविर में प्रशासन के अधिकारियों ने भी रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।