WOW ! विजयादशमी पर खण्डवा में निकला विशाल पथ संचलन, सात्विक केशव ने बटोरी सराहना, इस बाल स्वयंसेवक का नीमच से भी गहरा रिश्ता, पढ़े खबर

विजयादशमी पर खण्डवा में निकला विशाल पथ संचलन

नीमच। विजयादशमी के अवसर पर खण्डवा में आयोजित पथ संचलन में बाल स्वयंसेवक के रूप में सात्विक केशव बंसल ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। पूर्ण गणवेश में दंड हाथ में लिए सात्विक ने अनुशासन और ऊर्जा का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। सात्विक, नीमच की प्रतिष्ठित फर्म कमल इलेक्ट्रिक के संचालक अनिल गोयल और अलका गोयल की पुत्री जान्हवी तथा उनके पति निकुंज बंसल के सुपुत्र हैं। 

गौरतलब है कि, सात्विक केशव के परदादा स्व. प्रेमसुख गोयल जनसंघ से जुड़े रहे और आपातकाल के दौरान 19 माह तक मीसा में निरुद्ध रहे। परिवार की इस वैचारिक परंपरा और संस्कारों का प्रभाव सात्विक केशव की बाल अवस्था में ही झलकता दिखाई दिया।