NEWS : नीमच जिले में पर्याप्त खाद भंडारण, विक्रेता कर रहें सुचारु रूप से वितरण, निर्धारित दर पर ही होगी उपलब्ध, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने दिए ये निर्देश, पढ़े खबर
नीमच जिले में पर्याप्त खाद भंडारण, विक्रेता कर रहें सुचारु रूप से वितरण, निर्धारित दर पर ही होगी उपलब्ध, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने दिए ये निर्देश, पढ़े खबर
नीमच। जिले में सहकारी समितियों, मार्कफेड के डबल लाॅक केंद्र, निजी क्षेत्र में 29019 मे टन उर्वरक वितरण के पश्चात वर्तमान में 17429.17 मे. टन उर्वरक उपलब्धता है।

जिले में पर्याप्त खाद भंडारण है, कृषकों को आवश्यकता अनुसार सहकारी संस्था एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से खाद का वितरण सूचारू रूप से किया जा रहा है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने निर्देश दिये है कि, किसी भी किसान को खाद प्राप्त करने में असुविधा न हो कृषि विभाग के अधिकारियों को खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण कर नमूने लेने हेतू निर्देश दिये गये है। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया है कि, कृषकों को खाद केवल निर्धारित दर पर ही दी जाए, यदि कही अधिक मूल्य वसूली की शिकायत मिलती है, तो संबंधित संस्था/विक्रेता के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावें।

कलेक्टर के निर्देश पर उप संचालक कृषि पीसी पटेल एवं अन्य अधिकारियों ने विकास खंड नीमच के निजी विके्रता श्रीदेव कृषि बाजार, महू रोड नीमच एवं सहकारी समिति जमूनिया कलां का निरीक्षण कर उर्वरक नमूने लिये गये जिसे गुणवत्ता परीक्षण हेतू प्रयोगशाला को प्रेषित किया जाएगा।
