BIG NEWS : बाबा पशुपतिनाथ मेले का भव्य आयोजन, प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर इस दिन पहुंचेंगे मंदसौर, जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं की समीक्षा के साथ अधिकारियों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर
बाबा पशुपतिनाथ मेले का भव्य आयोजन
मंदसौर। जिला कलेक्टर अदिती गर्ग ने भगवान पशुपतिनाथ मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। आगामी 20 नवंबर को प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर के आगमन एवं कार्यक्रम को देखते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर गर्ग ने निर्देशित किया कि, कार्यक्रम स्थल पर संपूर्ण साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, पीने के पानी की उपलब्धता तथा सुरक्षा प्रबंधन को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मंच के पीछे ग्रीन रूम बनाने तथा सेक्टरवार ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए। पशुपतिनाथ मंदिर परिसर और कार्यक्रम स्थल पर मवेशियों का प्रवेश प्रतिबंधित रखने के लिए प्रभावी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, मेला सभापति, एएसपी, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
