BIG NEWS : आत्महत्या करने के लिये किया दुष्प्रेरित, तो नाबालिग ने मौत को लगाया गले, अब मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, महिला संबंधित सहित अन्य अपराधों में भी खाकी को मिली ये सफलता, पढ़े खबर

आत्महत्या करने के लिये किया दुष्प्रेरित

BIG NEWS : आत्महत्या करने के लिये किया दुष्प्रेरित, तो नाबालिग ने मौत को लगाया गले, अब मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, महिला संबंधित सहित अन्य अपराधों में भी खाकी को मिली ये सफलता, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी विनोद कुमार मीना द्वारा इस आशय के निर्देश ईकाई के समस्त थाना प्रभारियो को दिये गये है कि, थाना क्षेत्र मे पूर्व में घटित घटनाओ में अनुसंधान/जांच संबध मे समस्त कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जावे। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एसपी विनोद कुमार मीना के मार्गदर्शन एवं एएसपी तेरसिंह बघेल व सीएसपी जितेन्द्र सिंह भास्कर के निर्देशन में कार्यवाही करते हुये थाना कोतवाली पर एक नाबालिक बालक को आत्महत्या करने के लिये दुष्प्रेरित किये जाने वाले आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 02 आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

पहली घटना- 

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 05.08.2025 को थाना कोतवाली के क्षेत्रान्तर्गत नरसिंहपुरा क्षेत्र का एक नाबालिक बालक द्वारा स्वंय द्वारा विषैला पदार्थ खाया था, जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मंदसौर लाया गया, पश्चात अग्रिम उपचार हेतु बालक को रतलाम मेडिकल कालेज भेजा गया था। जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु होने पर थाना कोतवाली पर मर्ग क्रमांक 37/2025 धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता का पंजीबद्ध किया जाकर जांच मे लिया गया। 

जांच के दौरान मृतक की पोस्टमार्टम संबधी कार्यवाही तथा पोस्टमार्टम उपरांत शरीर से मिले तथ्यो को जांच कार्यवाही हेतु प्रयोगशाला भेजा गया एवं घटना से संबधित साक्षियों के कथन लिये गये तथा तकनिकी साक्ष्य संकलित की। जिसके आधार पर पाया कि, मृतक नाबालिक को आरोपी हिमांशु पिता रुपनारायण सत्यवासी जाति धोबी निवासी खानपुरा मंदसौर व मोहम्मद सरफराज उर्फ बबन पिता स्वर्गीय मोहम्मद सलीम निवासी मदारपुरा मंदसौर द्वारा प्रताडित किया गया था। जिससे परेशान होकर बालक द्वारा आत्महत्या की गई। संपूर्ण जाच पर आरोपियो के विरुद्ध थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 505/2025 धारा 107 भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया। अनुसंधान के दौरान आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

यह आरोपी गिरफ्तार- 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी हिमांशु पिता रुपनारायण सत्यवासी जाति धोबी निवासी खानपुरा मंदसौर और मोहम्मद सरफराज उर्फ बबन पिता स्वर्गीय मोहम्मद सलीम निवासी मदारपुरा मंदसौर को गिरफ्तार किया है। 

दूसरी घटना- 

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 22.09.2025 की रात्री करीबन 10.30 बजे थाना कोतवाली पर सूचना प्राप्त हुई की एक महिला निवासी अलावदाखेडी मंदसौर के साथ आरोपी अशफाक उर्फ राजू पिता नसरुद्दीन निवासी अलावदाखेडी मंदसौर द्वारा बुरी नियत से पीछा कर छेडछाड की गई है। सूचना पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 502/2025 धारा 74,75 (1), 78, 351 (3) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया। 

प्रकरण महिला संबधी होकर गंभीर प्रकृति का होने से तत्काल थाना कोतवाली से होने से 02 पुलिस टीम तथा नवदुर्गा महोत्सव मे ड्यूटी हेतु लगाई गई सेक्टर मोबाईल को आरोपी की तलाश हेतु भेजा। जिस पर पुलिस दवारा आरोपी को अभिरक्षा मे लेने मे सफलता प्राप्त की तथा आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यपालिक दंडाधिकारी के न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया। जहा से आरोपी को जेल भेजा गया।

यह आरोपी गिरफ्तार- 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी अशफाक उर्फ राजू पिता नसरुद्दीन निवासी अलावदाखेडी मंदसौर को गिरफ्तार किया है। 

तीसरी घटना- 

जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली पर दिनांक- 16.08.2025 को फरियादी सेवल दासानी पिता आसन्नदास सिंधी (34) निवासी चक्रवर्ती कोलोनी स्टेशन रोड की रिपोर्ट पर आरोपी गोपाल पिता जगदीश राया एवं लखन बरगुंडा के विरुद्ध रंगदारी करने, गाली गलोज करने तथा जान से मारने की धमकी देने के कारण अपराध क्रमांक 424/2025 धारा 119 (1), 296, 115 (2), 351 (3), 3 (5) बीएनएस का दर्ज किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया था। आरोपी गोपाल पिता जगदीश राया घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु मुखबीर तंत्र सक्रीय किया व मुखबीर सूचना के आधार पर आज दिनांक 23.09.2025 को आरोपी गोपाल पिता जगदीश राया को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

यह आरोपी गिरफ्तार- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने गोपाल पिता जगदीश राया (वर्मा) उम्र 24 साल निवासी वार्ड 33 खानपूरा मंदसौर को गिरफ्तार किया है। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली के निरीक्षक थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिह राठौर, उनि. उषा बारिया, उनि. उमेश व्यास, प्रआर कमलेश वर्मा, प्रआर कमलेश भदौरिया, आर जितेन्द्र मालोदे, आर हरिश राठौर, आर मोहित पंवार, सराहनीय भूमिका रही।