NEWS: रतनगढ़ में श्री लक्ष्मी नारायण श्रावणी मेले का भव्य आयोजन, बैठक संपन्न, और सभी तैयारिया भी पूरी, रविवार को होगा शुभारंभ, कई दिग्गज हस्तियां करेगी शिरकत, क्या कुछ रहेगा खास, पढ़े ये खबर

रतनगढ़ में श्री लक्ष्मी नारायण श्रावणी मेले का भव्य आयोजन

NEWS: रतनगढ़ में श्री लक्ष्मी नारायण श्रावणी मेले का भव्य आयोजन, बैठक संपन्न, और सभी तैयारिया भी पूरी, रविवार को होगा शुभारंभ, कई दिग्गज हस्तियां करेगी शिरकत, क्या कुछ रहेगा खास, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर 

रतनगढ़। नगर परिषद द्वारा प्रति वर्षानुसार लगने वाले भगवान लक्ष्मीनारायण के पांच दिवसीय श्रावणी मेले का आयोजन रविवार से दिनांक- 27 से 31 अगस्त तक तक किया जा रहा है, मेले की समस्त तैयारियां पूर्ण करनें एवं मेले मे समस्त प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये नगर परिषद अध्यक्ष सुगनाबाई-कचरूलाल गुर्जर की अध्यक्षता मे परिषद की बैठक का आयोजन किया। 

बैंठक मे किरणबाला-शिवनन्दन छीपा उपाध्यक्ष, गिरीश शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, रेखा बाई-गोतम बैरागी मेला समिति अध्यक्ष, हंसमुख सोनी मेला समिति उपाध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण सोलंकी मेला समिति उपाध्यक्ष, राजेन्द्र मुन्दड़ा सभापति, रतनबाई गौपाल राठौर सभापति, गायत्री देवी-दीपक व्यास सभापति, पारस कुंवर-रघुनाथ सिंह सभापति, पार्षदगण सईदा बी-असलम खॉन, पुजादेवी-श्यामपुष्प पाराशर पार्षद, पिंकीबाई-बलवन्त वर्मा, पार्षद, मुकेश भील, पार्षद, हंसाबाई-हरिश कुमार माली, पार्षद द्वारा सर्वानुमति से भव्य मेला आयोजन के लिये विशेष रूप से चर्चा की। 

मेले का शुभारंभ एवं अस्थाई दूकानों के प्लाट का वितरण-

बैठक मे मेले मे आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही मेला ग्राउण्ड परिसर में समस्त प्रकार की दूकानों के लिये दुकानदारो को प्लाटो का वितरण नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मेला समिति एवं पार्षदगण की उपस्थिति मे दिनांक 25.08.2023 को प्लाट दिये गये तथा दिनांक 26.08.2023 को भी प्रातः 11 बजे से समस्त मेला व्यापारियों को किया जाएगा। एवं 27/08/2023 को मेला शुभारंभ के साथ ही प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भव्य आयोजन किया जाएगा। रतनगढ नगर परिषद मे दशनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो तथा बारिश को दृष्टीगत रखते हुए समस्त विभागों को प्रथक-प्रथक दायित्वों के निर्वहन के संबंध मे निर्देश दिए गए।

भव्य शुभारंभ होगा-

मेले का शुभारंभ रविवार सुबह 10ः30 बजे रेस्ट हाउस के पास होगा। जिसमे मुख्य अतिथी ओमप्रकाश सखलेचा, केबिनेट मंत्री, अध्यक्षता सुधीर गुप्ता सांसद नीमच मन्दसौर जावरा क्षैत्र, विषिष्ट अतिथी पवन पाटीदार भाजपा  जिलाध्यक्ष, गोपाल चारण अध्यक्ष जनपद पंचायत जावद, जानीबाई शम्भुलाल धाकड़ उपाध्यक्ष जिला पंचायत नीमच, विक्रम सोनी भाजपा. जिला महामंत्री नीमच, मंजुबाई मांगीलाल भील जिला पंचायत सदस्य नीमच, सतीष व्यास भाजपा जिला महामंत्री, माननीय जसवंत बंजारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष रतनगढ़/डीकेन, पिंकेष मंडोवरा भाजपा मण्डल महामंत्री रतनगढ़/डीकेन, नंदलाल भांभी (भाजपा मण्डल महामंत्री), अशोक मेद्यवंषी अ.जा.मोर्चा मण्डल अध्यक्ष की उपस्थिति मे मेले का शुभारंभ होगा।

मेले मे प्रतिदिन होगें प्रतिदीन कार्यक्रम-

नगर परिषद रतनगढ द्वारा आयोजित भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मेले का भव्य शुभारंभ 27/08/2023 को प्रात- 11 बजे नवीन बस स्टेण्ड पर किया जाएगा तथा सांय 08 बजे से खाटु श्याम भजन संध्या जिसमे श्री खाटु श्याम का भव्य दरबार, प्रसिद्ध भजन गायक आकाश इन्दौरी, अलीशा, पायल द्वारा भजनों की प्रस्तुतीयां दी जाएगी, दिनांक 28.08.2023 को रंगारंग आरकेस्ट्री जिसमे हॉट स्पाइस डांस ग्रुप भोपाल, एवं डांसर- एंजेल (मुंबई) रशियन परफारमेंस सहित भव्य डांस प्रस्तुतीया दी जाएगी। 

दिनांक 29.08.2023 को दिल्ली की प्रसिद्ध झॉकियां कपिल यादव एवं राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकार रतनराव सियाणा, सहित प्रसिद्ध कलाकार द्वारा भजनों की प्रस्तुती, दिनांक 30.08.2023 को राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा राजा भरतरी का माच का खैल एवं मेले के अंतिम दिवस देश के ख्याति प्राप्त कवियो को कवि सम्मेलन मे आमंत्रित किये गये है। जिसमे जानी बैरागी अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि (धार म.प्र.), दीपक पारिख (हास्य - नाथद्वारा राज.), कमल आग्नेय अंतर्राष्ट्रीय कवि (वीर रस- दिल्ली), कवित्री प्रीया खुशबु (नोक-झोक कन्नौद), सुनील समैया- संचालन (बिना म.प्र.), कुलदीप रंगीला (हास्य-देवास म.प्र.) द्वारा काव्य पाठ किया जावेगा। 

मेले को सफल बनाने हेतु नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति सुगनाबाई-कचरूलाल गुर्जर की अध्यक्षता मे परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैंठक मे किरणबाला-शिवनन्दन छीपा उपाध्यक्ष, गिरीश शर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी, रेखा बाई-गोतम बैरागी मेला समिति अध्यक्ष, हंसमुख सोनी मेला समिति उपाध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण सोलंकी मेला समिति उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षदगण द्वारा नगर एवं आसपास की जनता से अनुरोध किया गया कि, अधिक से अधिक सख्या मे पधारकर मेले को भव्यता प्रदान करें एवं कार्यकृम को सफल बनावे।