NEWS : मानदेय वृद्धि सहित अन्य घोषणाएं, अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका नाराज, रैली निकाल पहुंची कलेक्टर कार्यालय, CM शिवराज के नाम डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना को सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर 

मानदेय वृद्धि

NEWS : मानदेय वृद्धि सहित अन्य घोषणाएं, अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका नाराज, रैली निकाल पहुंची कलेक्टर कार्यालय, CM शिवराज के नाम डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना को सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर 

नीमच मानदेय में वृद्धि और अन्य घोषणाओं को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका नाराज है। अब उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे कि उन्हें सरकार द्वारा ठगा जा रहा है। जिसको लेकर नीमच में कार्यरत इन कार्यकर्ताओ ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार रात को कलेक्टर कार्यालय के सामने एक रैली निकाली। फिर ये रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंची जंहा इनके द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना को सौंपा।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मुख्यमंत्री से मांग है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का न्यूनतम वेतन 30 हजार रुपए प्रतिमाह और सहायिका का वेतन 26 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाए। 26 जून को मानदेय वृद्धि के संबंध में किए गए आदेश को संशोधित कर मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का मानदेय 750 रुपए के स्थान पर 1500 रुपए किए जाए। प्रदेश की समस्त मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कार्यकर्ता बनाया जाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 100% पद सहायिका और सुपरवाइजर के 100% पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से भरे जाएं।

सहायिका के लिए अनुभव में ढिलाई देते हुए 10 वर्ष के स्थान पर 5 वर्ष की वरीयता की जाए। आंगनवाड़ी कर्मियों को समस्त सामाजिक सुरक्षा का लाभ तुरंत दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश का पालन करते हुए आदेश दिनांक से सभी आंगनवाड़ी कर्मियों को ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाए। 8 अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा अनुसार सेवानिवृत्ति का लाभ 8 अप्रैल 2018 से ही दिया जाए।

इस अवसर पर सीटू के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ठाकुर और तबस्सुम खान, सोनू कुवर ,लीला कलोरिया, किरण जाटव ,पार्वती चौहान, तारा बैरागी, नूरजहां, योगिता बेदी, प्रेमलता भास्कर, रानी बी, रेखा बनवार, नसीम खान, निर्मला बनवार, भारती नीमा सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थी।