BIG NEWS: सिटी पुलिस ने किया अपहरण की घटना का खुलासा, मालखेड़ा और पालसोड़ा गांव के आरोपी गिरफ्तार, बोलेरों भी जप्त, पढ़े खबर
सिटी पुलिस ने किया अपहरण की घटना का खुलासा
नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं सीएसपी अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन तथा इन्चार्ज नीमच सिटी थाना उप निरीक्षक इन्द्रकुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम द्वारा दिनांक 20 फरवरी को थाना क्षेत्र के मनासा नाके से शाम 6:30 बजे लगभग बोलेरो वाहन में सवार आरोपियों द्वारा देवीलाल मीणा का अपहरण एवं मारपीट के प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए सायबर सेल की सहायता से घटना में शामिल 3 आरोपियों एवं घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जप्त करनें में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार दिनांक- 21 फरवरी को फरियादी देवीलाल पिता बंशीलाल रावत (38) निवासी पिपल्या चारण द्वारा थाने में मय परिजनों के उपस्थित होकर रिपोर्ट की गई कि, मैं प्रॉपर्टी का काम करता हूं, मैने गोविंद पिता रमेश पाटीदार निवासी मालखेडा को ग्राम सेदरिया में जमीन का सौदा करवाया था जो मेरा व गोविंद पाटीदार का रूपयों का लेन देन बकाया था। दिनांक- 20 फरवरी की शाम करीब 6:30 बजे में रामपुरा से बस से आकर मनासा नाका पर उतरा। तभी गोविंद पाटीदार अपने अन्य दो दोस्तों सहित बोलेरो लेकर खडा था, जो मुझे जबरन अपहरण कर उनकी बोलेरो गाडी मे बिठा लिया व गोविंद उसके खेत मालखेडा पर लेकर गया व मुझे बबुल के पेड से रस्सी से बांधकर रातभर मारपीट की एवं अश्लिल गालिया दी व बोले कि यदि तुमने पुलिस में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे।
फिर आज सुबह मेरे से गोविंद पाटीदार व उसके अन्य दो साथीयों ने 25 लाख रूपयें की जबरन लिखापढी करा लिया व नीमच कोर्ट में नोटरी करवाने ले जा रहे थे जो मै मोका पाकर कोर्ट से भाग गया व अपने परिवार के लोगो को फोन कर घटना बताई बाद रिपोर्ट करने आया हूं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक 56/2024 धारा 365, 294, 323, 506, 190, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया।
नवागत पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा उक्त अपहरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित किया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन तथा प्रभारी थाना इंचार्ज थाना नीमच सिटी उप निरीक्षक इन्द्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस एवं सायबर टीम को लगाया जाकर आरोपियों की शिघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गयें।
पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल के माध्यम से दिनांक- 24 फरवरी को प्रकरण के आरोपी गोविंद पिता रमेश पाटीदार (24) निवासी मालखेडा, दिनेश पिता बाबुलाल जाटव (30) निवासी पालसोडा और लालाराम पिता शंकरलाल सालवी (29) निवासी मालखेडा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई तथा घटना में प्रयुक्त सफेद बोलेरो गाडी एमपी.44.सीए.4649 जप्त की गई व तीनो आरोपीयों को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
सराहनीय कार्य-
उक्त सराहनीय कार्य में उक्त कार्य में उप निरीक्षक इन्द्रकुमार तिवारी, उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह चौहान, प्र.आर. प्रदीप शर्मा, प्र.आर. अनिल तोमर, प्र.आर. प्रदीप शिन्दें (सायबर सेल), आरक्षक लक्की शुक्ला, आरक्षक कुलदीप सिंह (सायबर सेल) आरक्षक दशरथ थावरिया, आरक्षक महेन्द्र कुमार का सराहनीय योगदान रहा।