NEWS: एक महीने में तीन चोरियां, फिर जावद थाने में FIR...! जांच के बाद बड़ा खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, क्या है मामला, पढ़े ये खबर
एक महीने में तीन चोरियां, फिर जावद थाने में FIR...! जांच के बाद बड़ा खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, क्या है मामला, पढ़े ये खबर
नीमच। एसपी सुरज कुमार वर्मा, एएसपी सुंदर सिंह कनेश, जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय के निर्देशन में एवं जावद थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सम्पति संबंधित अपराधों के संबंध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस टीम ने चोर गिरोह को पकड़ कर चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।
जानकारी के अनुसार जावद पुलिस द्वारा अपराध क्र. 43/23 धारा 379 भा.द.वि., अपराध क्र. 44/23 धारा 379 भा.द.वि के अनुसंधान के दौरान मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी शांतिलाल पिता श्यामलाल तैली (19) निवासी अठाना, सुनिल पिता केशरसिंह बावरी (21) निवासी सरवानिया मसान, कन्हैयालाल पिता मोहनलाल तैली (25) निवासी मेवासा थाना निम्बाहेडा सदर, मनीष पिता कैलाश साल्वी (21) निवासी खोर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की।
इस दौरान अरोपियों ने दिनांक- 17 जनवरी को ग्राम भोलियावास से बाइक, 26 जनवरी को मेंढकी बॉसपास रोड़ बावल से बाइक एवं दिनांक- 28 जनवरी को ग्राम हनुमंतिया से विद्युत केबल चोरी करना कबुल किया। उक्त आरोपियों द्वारा अपराध में प्रयुक्त दो बाइक एवं चोरी गया उक्त मश्रुका आरोपियों की निशादेही से किमती 1 लाख 22 हजार 450 रुपये बरामद किया। आरोपियों को न्यायालय पेश किया। जहां न्यायालय द्वारा आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त अभियान में थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में उनि एनएस चंद्रावत, उनि छविनाथ सिंह, आर सेंगर, सउनि धारासिंह सोलंकी, गोपालसिंह जादौन, पन्नालाल चौहान व प्रआर लक्ष्मीनारायण शर्मा, विक्रमसिंह, कमल कुमार, रामनारायण, रविन्द्र पाटीदार, मआर मोनिका पंवार का सराहनीय योगदान रहा।