WEATHER ALERT: MP के 15 जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने किया यलो अलर्ट जारी, पढ़े खबर
MP के 15 जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने किया यलो अलर्ट जारी, पढ़े खबर
डेस्क। मध्य प्रदेश में जिस प्रकार से गर्मी ने हाल बेहाल कर रखे है, उसे लेकर अब सभी को मानसून का इंतजार है। प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में 15 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक यहां भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग का अगले 24 घंटों के पूर्वानुमान के अनुसार रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग का यलो अलर्ट कहता है कि छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, खरगोन, झाबुआ, रतलाम, डिंडौरी, अनूपपुर, मंडला, राजगढ़, नीमच, मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने, गिरने और अल्पकालिक तेज हवा की संभावना है।