BIG NEWS : गरोठ पुलिस की दो बड़ी कार्यवाहियां, जहरीली शराब और अवैध मछली जप्त, क्विंटलों में वजन, तो कीमत भी इतनी, गांधी सागर जलाशय से जुड़े तार, पढ़े खबर

गरोठ पुलिस की दो बड़ी कार्यवाहियां

BIG NEWS : गरोठ पुलिस की दो बड़ी कार्यवाहियां, जहरीली शराब और अवैध मछली जप्त, क्विंटलों में वजन, तो कीमत भी इतनी, गांधी सागर जलाशय से जुड़े तार, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अभिषेक आनन्द (भा.पु.से.) के निर्देशन, गरोठ एएसपी श्रीमती हेमलता कुरील एवं गरोठ एसडीओपी राजाराम धाकड़ के मार्गदर्शन में गरोठ इंचार्ज थाना प्रभारी मनोज महाजन के कुशल नैतृत्व में दो टीमों ने अलग-अलग वाहनो में जहरीली शराब व गांधी सागर जलाशय की अवैध मछली कुल 3 क्विंटल 30 किलोग्राम, अवैध हाथ भट्टी की बनी जहरीली 10 लीटर कच्ची शराब, 50 ग्राम नीला थोता व दो इक्को वाहन को जप्त कर थाने पर पृथक-पृथक अपराध क्रं. 456/24 धारा 303 (2) बीएनएस, 5 मत्स्य अधिनिमय व 49 (क) आबकारी अधिनियम व अपराध क्रं. 457/24 धारा धारा 303 (2) बीएनएस, 5 मत्स्य अधिनिमय का कायम कर विवेचना में लिया।

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 12 नवंबर को गरोठ थाने में पदस्थ सउनि बालमुकुंद परमार, सउनि बलवान सिह देवड़ा की दो अलग-अलग टीम देहात भ्रमण में रवाना हुए, इस दौरान मुखबीर सुचना पर दोनों टीमों द्वारा पिपल्या जत्ती व आक्याकुंवर पदा के बीच वेयर हाउस के सामने नाकाबंदी की, और चेकिंग के दोरान ग्राम पिपलिया जत्ती तरफ से आती दो अलग-अलग मारुती सुजुकी इक्को कार को हमराह फोर्स की मदद से रोका। 

चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक- MP.14.ZB.3002 में से 10 लीटर अवैध हाथ भट्टी की जहरीली कच्ची शराब , 50 ग्राम नीला थोता, 2 क्विंटल 50 किलोग्राम गांधी सागर जलाशय की चोरी की हुई मछली व एक इलेक्ट्रानिक तोलकांटा कुल 5 लाख 30 हजार 20 रुपये जप्त किया। वहीं दुसरे इक्को कार क्रमांक- MP.14.ZC.4021 में से 1 क्विंटल 80 किलोग्राम कुल गांधी सागर जलाशय की चोरी की हुई मछली कुल (किमती 5 लाख 18 हजार) जप्त की।

दो कार्यवाही में तीन गिरफ्तार- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी रामसिंह पिता बंशीलाल मीणा (51) निवासी भोजपुर, अजय पिता घासीराम मीणा (22) निवासी लखमखेडी, दीपक पिता चुन्नीलाल मीणा (20) निवासी भोजपुर, रामनिवास पिता कंवरलाल मीणा (30) निवासी लखमखेडी और रामसिंह पिता बंशीलाल मीणा (51) निवासी भोजपुर थाना गरोठ को गिरफ्तार किया।

सराहनीय कार्य- उक्त कार्यवाही में उनि मनोज महाजन इंचार्ज थाना प्रभारी गरोठ, सउनि बलवानसिंह देवडा, सउनि बालमुकुंद परमार, प्रआर मानसिंह भाटी, आरक्षक मनोहर, राहुल पानिवाल, संजय देंतवार, बाबुलाल और विकास बोरासी का सराहनीय योगदान रहा।