BIG NEWS: ज्ञानोदय में पटवारी परीक्षा, चंद मिनटों में बड़ा उलटफेर, छात्रों और पेपर के बीच कुदरत का कहर, मिक्सर-LED जलकर खाक, SDM सहित कई अधिकारी पहुंचे, फिर भी कोशिशे नाकाम, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

ज्ञानोदय में पटवारी परीक्षा, चंद मिनटों में बड़ा उलटफेर, छात्रों और पेपर के बीच कुदरत का कहर, मिक्सर-LED जलकर खाक, SDM सहित कई अधिकारी पहुंचे, फिर भी कोशिशे नाकाम, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

BIG NEWS: ज्ञानोदय में पटवारी परीक्षा, चंद मिनटों में बड़ा उलटफेर, छात्रों और पेपर के बीच कुदरत का कहर, मिक्सर-LED जलकर खाक, SDM सहित कई अधिकारी पहुंचे, फिर भी कोशिशे नाकाम, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

नीमच। ग्राम कनावटी स्थित ज्ञानोदय काॅलेज में पटवारी परीक्षा के चलते कुछ तकनीकी खराबी हुई, जिससे विधार्थी परीक्षा से वंछित हो गए, ऐसे में जैसे ही छात्रों ने भारत माता की जय के नारे शुरू किए, तो तुंरत मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पहुंचे। फिर जांच के बाद तकनीकी खराबी का असल कारण सामने आया। अब शुक्रवार को होने वाला पटवारी पेपर आगामी दिनों में होगा। 

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में इन दिनों पटवारी पद की परीक्षा चल रही है। परीक्षा के दौरान प्रदेश के अन्य जिलों के साथ नीमच जिले का ज्ञानोदय महाविद्यालय भी विधार्थियों के सेंटर के रूप में चयनित किया गया। शुक्रवार को परीक्षा के लिए प्रदेश के साथ जिलेभर से करीब 210 से ज्यादा परीक्षार्थी दोपहर करीब 12 बजे ही पेपर देने के लिए पहुंच गए। 

लेकिन परीक्षा शुरू होने के कुछ मिनट पहले ही सेंटर के समीप एक ऐसा घटनाक्रम हुआ। जिससे 12 बजे आए विधार्थी शाम 5 बजे तक मौके पर रहें, लेकिन वह पेपर देने में असफल हो गए। इसी बीच उनके द्वारा नारेबाजी भी की गई, लेकिन अधिकारियों के पहुंचने पर जब असल कारण सामने आया तो विधार्थियों ने भी तकनीकी खराबी को समझा।

बिजली गिरने से मिक्सर और एलईडी को नुकसान- 

बताया जा रहा है कि, परीक्षार्थियों के पेपर का समय दोपहर 2 बजे का था। लेकिन पेपर से ठीक पहले ज्ञानोदय बिल्डिंग से कुछ ही दुरी पर तेज बिजली कड़कते हुए गिरी। जिससे सेंटर में मौजूद करीब 8 मिक्सर और 7 एलईडी ब्लास्ट हो गए, इस कारण काॅलेज संचालकों को काफी नुकसान भी हुआ। सेंटर के जिम्मेदारों की और से तो सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त की गई थी। लेकिन आकाशीय बिजली गिरने से सारा काम चौपट हो गया। 

तत्काल मौके पर पहुंचे अधिकारी- 

आपकों बता दें कि, आकाशीय बिजली के कहर ठाने के बाद जब एकाएक छात्रों में आक्रोश दिखाई दिया तो सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम ममता खेड़े और केंट थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। जिसके बाद एसडीएम खेड़े ने मामले की जांच की और हाईलेवल पर भी प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की। 

आगामी दिनों में होगा यहीं पेपर- 

जानकारी में सामने आया है कि, दोपहर 12 बजे छात्र काॅलेज परिसर में पहुंचे। दो बजे पेपर शुरू होना था। लेकिन जब शाम पांच बजे तक भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया तो उच्च स्तर पर बातचीत कर इसी पेपर को दौबारा आगामी दिनों में कराने का आश्वासन छात्रों को दिया। अब जल्द ही यहीं पेपर फिर से होगा। 

अधिकारियों का कहना- 

दोपहर में जब बारिश और आंधी-तूफान का मौसम था। उसी समय सेंटर के समीप बिजली गिरी, और उसी कारण सेंटर में मौजूद कैबल कनेक्शन सहित अन्य संसाधनों में खराबी आई, लैब में भी काफी नुकसान हुआ। उसके बाद भी सभी वैक्लपिक व्यवस्थाएं की गई, लेकिन फिर भी सरवर की कनेक्टीवीटी शुरू नहीं हो पाई, इसी कारण से एक्साम शुरू नहीं करा पाए, उसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों और संबंधित परिक्षा मंडल से अनुमोदन लेने के बाद परीक्षा को स्थगित किया गया। अब आगामी दिनों में इसी पेपर के संबंध में बच्चों को जानकारी दे दी जाएगी।- ममता खेड़े, एसडीएम नीमच।