BIG NEWS: कंजार्डा-रावतपुरा रोड़ पर अधूरी पुलिया, विधायक मारु ने विधानसभा में लगाया ध्यान आकर्षण, फिर विभाग ने ली सुध, और टेंडर किया जारी, पढ़े खबर

कंजार्डा-रावतपुरा रोड़ पर अधूरी पुलिया, विधायक मारु ने विधानसभा में लगाया ध्यान आकर्षण, फिर विभाग ने ली सुध, और टेंडर किया जारी, पढ़े खबर

BIG NEWS: कंजार्डा-रावतपुरा रोड़ पर अधूरी पुलिया, विधायक मारु ने विधानसभा में लगाया ध्यान आकर्षण, फिर विभाग ने ली सुध, और टेंडर किया जारी, पढ़े खबर

मनासा। कंजार्डा-रावतपुरा रोड़ पर अधूरी पुलिया निर्माण के संबंध में विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने विधानसभा में ध्यान आकर्षण लगाया। जैसी ही विभाग के ध्यान आकर्षण पास पहुंचा। विभाग ने आनन फानन में उक्त पुलिया निर्माण का टेंडर जारी कर दिया। जो 28 मार्च को खोला जाएगा।  

मनासा कंजार्डा रोड़ पर सेतु निर्माण विभाग द्वारा ग्राम कंजार्ड़ा और रावतपुरा के पास दो ब्रीज निर्माण का कार्य स्वीकृत किया था। एक ब्रिज की लागत 2 करोड़ रूपये से अधिक थी। कार्यालय लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग उज्जैन द्वारा 24 दिसंबर 2018 को मेसर्स जुगलकिशोर रामकिशन अग्रवाल इंस्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. दिशा जिला बनासकांठा गुजरात को वर्क आर्ड़र जारी कर दिया था। लेकिन आज तक उक्त दोनो ब्रिज का निर्माण शुरू तक नही हुआ है। कुछ निर्माण किया और ठेकेदार काम छोडकर चले गए और तब से पुलिया निर्माण अधर में अटका है। मार्ग पर कुल चार पुलिया का निर्माण में अधर में है और लोग परेशानी उठा रहे हैं। 

विधायक मारू ने ग्रामीणों की परेशानी को प्रमुखता से लिया और विधानसभा सत्र में ध्यान आकर्षण लगाकर उक्त पुलिया निर्माण का कार्य पुरा करने की मांग की। इसका असर यह हुआ। जैसे ही विभाग को इसकी की जानकारी लगी। तो विभाग ने कंजार्डा मार्ग पर बनने वाली सभी पुलिया का रि-टेंडर जारी कर दिया। अब 28 मार्च को टेंडर खुलेगा। जिसमें संबंधित कंपनी अथवा फर्म फाइनल होगी और विभाग वर्क आर्डर जारी कर उक्त पुलियाओं का निर्माण कार्य पुरा करवाएगा।