BIG NEWS: कृति उत्‍सव 2024, दूसरे दिन हिंदी नाटक पार्क की शानदार प्रस्‍तुति, मंत्रमुग्‍ध हुए दर्शक, डॉ. दीपक सिंहल बोले- जिले में कृति ने 32 साल से संस्‍कृति और संस्‍कार को सहेजकर रखा, पढ़े खबर

कृति उत्‍सव 2024

BIG NEWS: कृति उत्‍सव 2024, दूसरे दिन हिंदी नाटक पार्क की शानदार प्रस्‍तुति, मंत्रमुग्‍ध हुए दर्शक, डॉ. दीपक सिंहल बोले- जिले में कृति ने 32 साल से संस्‍कृति और संस्‍कार को सहेजकर रखा, पढ़े खबर

नीमच। सांस्‍कृतिक, साहित्यिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति ने जिले में 32 साल से जिले में संस्‍कृति और संस्‍कार को सहेजकर रखा है। कृति उत्‍सव सहित कृति के सभी कार्यक्रमों का शहरवासियों को बेसब्री से इंतजार रहता है, क्‍योंकि कृति के सभी कार्यक्रम अपने आप में कई खूबियां समेटे हुए रहते हैं। यह बात जिले के ख्‍यातनाम हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक सिंहल ने कृति उत्‍सव 2024 के दौरान मंच से अतिथि के रूप में कही। कृति उत्‍सव के दूसरे दिन रविवार को हिंदी नाटक पार्क की शानदार प्रस्‍तुति हुई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्‍ध कर दिया।

शहर के पंडित अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह (टाउन हॉल) में कृति उत्‍सव 2024 के दूसरे दिन रविवार को भी शानदार कार्यक्रम हुए। रविवार रात करीब 8.30 बजे टाउन हॉल में अति‍थि डॉ दीपक सिंहल, मुन्‍नी देवी गर्ग (पत्‍नी स्‍वर्गीय सेठ श्री गिरधारीलाल गर्ग), वरिष्‍ठ समाजसेवी मनोहर सिंह लोढ़ा, भारत जारोली, कृति अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़, सचिव डॉ विनोद शर्मा, संयोजिका आशा सांभर ने मां सरस्‍वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्‍जवलित कर पुष्‍प माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्‍वागत भाषण अध्‍यक्ष श्री गौड़ ने दिया और संस्‍था कृति की गतिविधियों पर विस्‍तार से प्रकाश डाला।

अतिथियों के स्‍वागत सत्‍कार के उपरांत उज्‍जैन की संस्‍था कला चौपाल द्वारा हिंदी नाटक पार्क की प्रस्‍तुति दी गई, जिसमें निर्देशक विशाल सिंह कुशवाह की मॉनीटरिंग में कलाकार अमित शर्मा, नवतेज सिंह, गौरव तिवारी, कुशाग्र सिंह, कृष्‍णपाल सिंह जादौन ने शानदार प्रस्‍तुति दी और पार्क की अहमियत बताते हुए दिव्‍यांग बच्‍चों के प्रति संवेदनशीलता का संदेश दिया। नाटक की प्रस्‍तुति के दौरान दर्शक मंत्र मुग्‍ध नजर आए और उन्‍हें जमकर नाटक का आनंद लिया। इसके उपरांत कृति परिवार ने सभी कलाकारों को स्‍मृति चिन्‍ह देकर सम्‍मानित किया। संचालन मंजुला धीर ने किया। आभार कृति सचिव डॉ विनोद शर्मा ने माना। 

कृति के प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा ने बताया कि कृति उत्‍सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम के दौरान किशोर जेवरिया, रघुनंदन पाराशर, प्रकाश भट्ट, भरत जाजू, सत्‍येंद्र सिंह राठौड़, डॉ अक्षय राजपुरोहित, नरेंद्र पोरवाल, शैलेंद्र पोरवाल, सत्‍येंद्र सक्‍सेना, डॉ माधुरी चौरसिया, शरद पाटीदार, मुकेश कासलीवाल, कमलेश जायसवाल, राजेश जायसवाल, डॉ जीवन कौशिक, महेंद्र त्रिवेदी, तेज सिंह जैन, श्‍याम थोरेचा, पुष्‍पलता सक्‍सेना, दर्शन सिंह गांधी, सरोज गांधी, सतीश भटनागर, डॉ पृथ्‍वी सिंह वर्मा, अनिल चौरसिया, जम्‍बु कुमार जैन, भगत वर्मा, जिनेंद्र सुराना, अनिल विनायका सहित प्रबुद्धजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।  

स्‍वच्‍छता व पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने पर दो संस्‍थाओं का सम्‍मान-

संस्‍था कृति ने शहर व जिले में स्‍वच्‍छता व पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली दो संस्‍थाओं का स्‍मृति चिन्‍ह व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्‍मान किया। स्‍वच्‍छता विकास अभियान संस्‍था एवं संकल्‍प पर्यावरण मित्र संस्‍था के पदाधिकारियों का संस्‍था कृति की ओर से सम्‍मान किया गया और उनके कार्यों की सराहना की गई।