BIG NEWS :नीमच की सडको पर फिर ये विवाद अब भी,ये अस्थाई दुकानदार अब भी अड़े,SDM सहित प्रशसनिक अमला मोके पर,की जा रही ये कार्यवाही,पढ़े ये खबर

नीमच की सडको पर फिर ये विवाद अब भी,ये अस्थाई दुकानदार अब भी अड़े,SDM सहित प्रशसनिक अमला मोके पर,

BIG NEWS :नीमच की सडको पर फिर ये विवाद अब भी,ये अस्थाई दुकानदार अब भी अड़े,SDM सहित प्रशसनिक अमला मोके पर,की जा रही ये कार्यवाही,पढ़े ये खबर

रिपोर्ट-पवन राव शिंदे ..........
नीमच / दीपावली पर शहर के प्रमुख टैगोर मार्ग में यातायात बाधित न हो और सुचारु रूप से पार्किंग की वयवस्था हो इसे लेकर पिछले कुछ दिनों से अस्थाई बाजार को सड़क किनारे से हटा कर उसे दशहरा मैदान में शिफ्ट करने की प्रक्रिया की जा रही है,छुटपुट विवाद और समझाइश के बाद ज्यादातर दुकानदार वहां जाने को तैयार होकर अपनी दुकाने लगाने भी लगे है लेकिन अब भी कुछ ऐसे दुकानदार रह गए है जो की अपनी जिद पर अड़े हुए है ऐसे में आज एक बार फिर से SDM ममता खड़े के नेतृत्व में थाना प्रभारी पुष्पा चौहान के साथ पुलिस कर्मी और नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी व् उनकी टीम सड़को पर निकली,

प्रशासन की ये टीम सड़क के साइडो में लगाई जा रही अस्थाई दुकानों को हटाने का काम कर रही है जिसे लेकर कुछ दुकानदार बहस करते भी दिखाई दिए लेकिन अधिकारियो के निर्देश का पालन ये अमला मोके पर करवा रहा है,वही अधिकारी कर्मचारी स्थाई दुकानदारों को भी यातायात बाधित न हो ऐसी व्यवस्था बनाये रखने की सलाह देते हुए दुकानों के बहार ज्यादा सामान रखने पर उन्हें हटाए जाने को भी कहा है,