BIG NEWS : अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष, नीमच के इस बैंक में विशेष कार्यक्रम संपन्न, जब ग्राहकों को मिला सम्मान, तो खिल उठें चेहरे, फिर इन्होंने दिए अपने सुझाव, पढ़े खबर

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष

BIG NEWS : अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष, नीमच के इस बैंक में विशेष कार्यक्रम संपन्न, जब ग्राहकों को मिला सम्मान, तो खिल उठें चेहरे, फिर इन्होंने दिए अपने सुझाव, पढ़े खबर

नीमच। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मंदसौर शाखा नीमच कैंट द्वारा बुधवार को घंटाघर स्थित आर्य समाज मंदिर में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में ग्राहक मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसकी शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी के लेखापाल अमरनाथ सर्राफ, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मंदसौर के क्षेत्रीय अधिकारी आरपी नागदा, शाखा प्रबंधक अश्विनी कुमार शर्मा व जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मर्यादित घंटाघर शाखा प्रबंधक संगीता शर्मा आदि मंचासीन थे। 

कार्यक्रम के आरंभ में शाखा प्रबंधक संगीता शर्मा द्वारा बैंक के ग्राहकों तथा अन्य गणमान्यजनो को शाखा की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दी। श्रीमती शर्मा ने बताया की हमारा बैंक हमेशा अपने ग्राहकों की संतुष्टि और सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहा है, बैंक का उद्देश्य सदैव सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करना ओर वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने का ही रहा हैं। उन्होंने आगे कहा की बैंक के जरिए आम नागरिकों को एटीएम, एसमएस सुविधा, बैलेंस कन्फर्मिंग, आरटीजीएस, अमृत कलश योजना, लोन, अटल पेंशन आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। 

जिसके बाद बारी-बारी से ग्राहकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें उन्होंने बैंक में मिल रही सुविधाओं की सराहना की। वही बैंक की प्रबंधक संगीता शर्मा व उनके स्टॉफ के स्वभाव की भी बैंक के उपभोक्ताओं ने सराहना की। इसके पश्चात कृषि उपज मंडी के लेखापाल अमरनाथ सर्राफ, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी आरपी नागदा आदि ने भी कार्यक्रम को मुख्य रूप से संबोधित किया। तथा बैंक को ग्राहकों के लिए मजबूत बनाने के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। 

अतिथियों के साथ ही बैंक स्टॉफ रागिनी साहू, पूनम बेस, पर्वतसिंह गेहलोत, रायसिंह राणावत, कुमारी काजल आदि के द्वारा भी ग्राहकों को पुष्पमाला पहना कर सम्मान किया। ग्राहकों को उपहार स्वरूप बैंक के कैलेंडर भेंट किए। इस अवसर पर चेतन व्यास (मामा), काशी बाई, नीलेश चौरसिया,शम्भाजीराव, बृजेश शर्मा, इलियास कुरैशी, संभव कुमार जैन, राजू घनेटवाल, मयंक अग्रवाल, विद्या देवी बेस, अनिल वर्मा, अरुण गोयल, राकेश जायसवाल, आशा राठौर, शोभा शर्मा, संध्या शर्मा, भारती व्यास, मांगीलाल परिहार और संदीप गर्ग सहित अन्य कई गणमान्यजन उपस्थित थे।