NEWS : बाछड़ा समुदाय में ''कुरीति से परे पढ़ाई के पर'' कार्यक्रम आयोजित, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जज पहुंचे जन शोर्य के लर्निंग सेंटर, कुछ यूं किया जागरूक, पढ़े खबर
बाछड़ा समुदाय में ''कुरीति से परे पढ़ाई के पर'' कार्यक्रम आयोजित
नीमच। आज ग्राम भंवरसा में जन शौर्य सोशल वेलफेयर एवं डेवलपमेंट सोसाइटी नीमच एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के संयुक्त तत्वाधान में बाछडा समुदाय में आयोजित कार्यक्रम कुरीति से परे, पढ़ाई के पर जिसमें बाछडा समुदाय की बालक-बालिकाओं एवं महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में स्थान दिलाने उनके संरक्षण सर्वधान एवं सशक्तिकरण हेतु आयोजित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के सचिव अतिरिक्त सत्र न्यायधीश नगमा बेगम ने जन शोर्य के लर्निंग।
सेंटर बांछड़ा समुदाय की बालक बालीकाओ से ट्यूशन पर आने वाले बच्चो से उनकी शिक्षा की गुणवक्ता का जायजा लिया। जिसमें बच्चो ने इंग्लिश पड़ कर सुनाई कुछ बच्चो ने हिंदी पड़ी साथ ही कुछ बच्चे बोले में पुलिस बनूगी कुछ बोले में डॉक्टर बनुगी साथ ही बच्चो ने अपने रुचि के बारे में बताया। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी हर्षित बिसेन ने बांछड़ा समुदाय कि महिलाओ से कहा है कि आपको पता है आज आपके गांव में जज मैडम आए है, आप भी अपने बच्चो को जज बना सकते है।
बस आपको उन्हे पड़ने भेजना है और पढ़ाना है, और इस गंदे माहौल से दूर रखना है, ताकि आपके बच्चो को अच्छा माहौल मिल सके और वो भी एक अच्छे अधिकारी बन कर आपका तो नाम रोशन करेगे साथ ही आपके समुदाय को नई पहचान मिलेगी। इसलिए रोज अपने बच्चो को नि:शुल्क कोचिंग सेन्टर में भेजे ताकि, आपके बच्चो अच्छे पड़ सकते है। कार्यक्रम में जन शौर्य के अध्यक्ष आकाश चौहान, फंड रिजनिग आफिसर विनोद जावरिया, पप्रोग्राम कोर्डिनेटर, दिपिका चौहान, जिला समन्वयक, श्याम मालवीय, फिल्ड कोर्डिनेटर, अविनाश चौहान एवं फिल्ड कोर्डिनेटर रमेश चंद्रावत उपस्थित थे।