NEWS: नीमच जिला अस्पताल परिसर में वृद्धजन शिविर संपन्न, 100 से ज्यादा बुजुर्ग महिला-पुरुष पहुंचे, डॉक्टरों ने की जांच, और दिया उचित परामर्श, निःशुल्क दवा वितरण के साथ बनाया ये कार्ड, पढ़े खबर

नीमच जिला अस्पताल परिसर में वृद्धजन शिविर संपन्न

NEWS: नीमच जिला अस्पताल परिसर में वृद्धजन शिविर संपन्न, 100 से ज्यादा बुजुर्ग महिला-पुरुष पहुंचे, डॉक्टरों ने की जांच, और दिया उचित परामर्श, निःशुल्क दवा वितरण के साथ बनाया ये कार्ड, पढ़े खबर

नीमच। जिला अस्पताल स्थित रेडक्रॉस परिसर में शुक्रवार को वृध्दजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 110 बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरूषों ने भाग लिया। शिविर में डॉक्टरों द्वारा बुजुर्गो के ब्लड प्रेशर एवं शुगर सहित अन्य मौसमी बीमारियों की जांच कर उचित उपचार दिया गया। साथ ही पीला कार्ड बनाया। इसके अलावा वृध्द अवस्था से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराते हुए देखभाल करने और खानपान का ध्यान रखने के संबंध में भी समझाइश दी। वहीं निःशुल्क दवाओं का वितरण भी यहां किया। 

शिविर के दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर मनीष यादव, मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टर सतीश चौधरी, मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वाति वधवा, फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर मेघा करवाणा, नैत्र सहायक लाखन सिंह मोर्य और डॉक्टर संजय गायरी ने शिविर में पहुंचने वाले मरीजों का परीक्षण कर उचित उपचार दिया। एनसीडी स्टॉफ मनीष व्यास, नीलम वैद्य और सुमित्रा बारया ने ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच करते हुए पीला कार्ड बनाया। वहीं अभ्यास के लिए आएं निजी कॉलेज के नर्सिंग विद्यार्थियों का भी यहां सहयोग मिला।