राशिफल: ग्रह-नक्षत्रों की बदली चाल, वृषभ-मकर को मिलेंगे बेहतरीन अवसर, मेष सूझबूझ से लें काम, कर्क को मिलेगी सफलता, तुला के रुके काम होंगे पूरे, तो आज इन्हें होगा धन लाभ...!

तुला के रुके काम होंगे पूरे, तो आज इन्हें होगा धन लाभ...!

राशिफल: ग्रह-नक्षत्रों की बदली चाल, वृषभ-मकर को मिलेंगे बेहतरीन अवसर, मेष सूझबूझ से लें काम, कर्क को मिलेगी सफलता, तुला के रुके काम होंगे पूरे, तो आज इन्हें होगा धन लाभ...!

मेष: मेष राशि के जातकों के लिए कल दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी. परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में  गिरावट आ सकती है, जो आपकी टेंशन को बढाएगी और आपको भाग दौड़ अधिक रहेगी.  आपको किसी से धन को लेकर कोई मदद लेनी पड़ सकती है, जो आपको आसानी से मिल जाएगी।

वृषभ: वृषभ राशि के जातकों के लिए कल दिन मिला जुला रहने वाला है. आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है, जिसके बाद आप परिवार में किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन करेंगे, जो आपके लिए अच्छी रहेगी, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा. यदि किसी बात को लेकर खटपट पर चल रही थी, तो भी वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी और आप किसी पर ज्यादा भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपके उसे भरोसे को तोड़ सकता है।

मिथुन: मिथुन राशि के जातकों के लिए कल दिन मध्यम रुप से फलदायक रहने वाला है. आपकी कोई नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है. आपको  पिताजी काम को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी. आपकी संतान  आपसे किसी चीज की फरमाइश करेगी, जिसे आपको पूरा अवश्य करना होगा. आपकी बिजनेस में कोई रुकी हुई योजना की फिर से शुरुआत हो सकती है।

कर्क: कर्क राशि के जातक  के लिए कल दिन कमजोर रहने वाला है. आपको अपनी पारिवारिक मामलों पर ध्यान देने की आवश्यकता है.  आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सदस्य व्यस्त रहेंगे. आपको किसी  काम को लेकर योजना बनाकर पुरा करने की आवश्यकता है, तभी वह पूरे हो सकेंगे।

सिंह: सिंह राशि के जातकों के लिए कल दिन कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है. आपको काम को करने में कठिनाईयां  आएंगी, क्योंकि आपके बॉस आपके कामों से थोड़ा ना खुश रहेंगे. आपको उन्हें काम करके खुश करने की कोशिश करनी होगी और कार्य क्षेत्र में आप किसी को भी कोई फालतू जानकारी ना लेना दे, नहीं तो इससे कोई नुकसान आवश्यक हो सकता है. आपको अपने किसी काम में ढील नहीं देनी है।

कन्या: कन्या राशि के जातकों के लिए कल दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपका कोई सहयोगी आपके काम को लेकर मदद ले  सकता है. संतान को नौकरी को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो उन्हें किसी अच्छी  नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. आपको अपने मित्र की याद सता सकती है. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

तुला: तुला राशि के जातकों के लिए दिन  उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आपको सेहत के मामले में कोई भी कंप्रोमाइज नहीं करना है. यदि आपको कोई समस्या चल रही है, तो उसे बढ़ने से पहले आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य दें. यदि आपने किसी से कर्जा लिया था, तो वह भी आपसे  वापस मांग सकते हैं, जिसे आप पूरा करने में भी काफी हद तक लगे रहेंगे. आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है।

वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए  दिन आपके लिए दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आप  खुशियों से शराबोर रहेंगे, क्योंकि आपको किसी नौकरी के काम को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है. आपकी इनकम के सोर्स  बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे. आपका कोई कानूनी मामला भी सुलझने की संभावना है, जिससे आपकी प्रॉपर्टी में भी इजाफा होगा. आपको  किसी भी काम को लेकर जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना है।

धनु: धनु राशि के जातकों के लिए दिन  परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा. आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और आप अपने घर किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन भी कर सकते हैं. आपके भाई व बहन आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे. आपको किसी से मांग कर वाहन चलाने से बचना होगा, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना बनती दिख रही है।

मकर: मकर राशि के जातकों को कल वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना बनती दिख रही है, जो लोग सिंगल है, उनकी अपने साथी से मुलाकात हो सकती है. रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा. आपको अपने पारिवारिक मामलों को मिल बैठकर दूर करने की आवश्यकता है, तभी आपका रिश्ता बेहतर चलेगा।

कुंभ: कुंभ राशि के जातकों के लिए कल दिन किसी नए काम में सोच विचार कर आगे बढ़ने के लिए रहेगा. आप किसी की बातों में आकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट ना करें, नहीं तो इससे आपको बाद में नुकसान हो सकता है. यदि आपकी कोई डील प्रॉपर्टी को लेकर अटकी हुई थी, तो उसके भी फाइनल होने की संभावना है. आपको किसी पारिवारिक मामले को बाहरी व्यक्ति के सामने  उजागर न करे, नहीं तो वह इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगे।

मीन: मीन राशि के जातकों के लिए कल दिन तरक्की दिलाने वाला रहेगा. आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी. आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही  बाधा दूर होगी. राजनीति की और कदम बढ़ा रहे हैं तो थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. आपको अपनी संतान की संगति पर भी विशेष ध्यान देना होगा।