SHOK SANDESH: नहीं रहीं भंवरीबाई गुर्जर, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज सुबह गांव पिराना से

अंतिम यात्रा आज सुबह गांव पिराना से

SHOK SANDESH: नहीं रहीं भंवरीबाई गुर्जर, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज सुबह गांव पिराना से

नीमच। गांव पिराना से बापूलाल, चंपालाल कारूलाल की काकीजी, वजेराम खेमराज की माताजी, शिवनारायण मदन गुर्जर (मंडल अध्यक्ष भाजपा), मुकेश, दशरथ, कमलेश, गणपत की दादीजी, स्वर्गीय वर्दीचंद जी की धर्मपत्नी श्रीमती भवरी बाई का स्वर्गवास हो गया है। 

जिनकी शवयात्रा आज 11 बजे निज निवास से निकाली जावेगी।