उठावना : श्रीमती लतादेवी राजावत का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को यहां पर

उठावना

उठावना : श्रीमती लतादेवी राजावत का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को यहां पर

नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि, के.ऐल राजावत की धर्मपत्नी, जितेंद्र, यतेन्द्र, संजय की माताजी श्रीमती लतादेवी राजावत का स्वर्गारोहण दिनांक- 09 दिसंबर 2025 को हो गया है। जिनका उठावना दिनांक- 11 दिसंबर 2025 गुरुवार को शाम 04 बजे यमुना रिसोर्ट, धनेरिया रोड़ बघाना पर रखा गया है 

शोकाकुल- समस्त राजावत परिवार, नीमच। 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर ने दी।