BIG NEWS : पेड़ से लटकी मिली लाश, कारूलाल के रूप में मृतक की पहचान, घटना हरवार-परासली रोड़ की, जीरन पुलिस जुटी जांच में, पढ़े राजेश प्रपन्न की खबर
पेड़ से लटकी मिली लाश

नीमच। जिले में एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलते के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की। सुसाइड का यह मामला सोमवार सुबह करीब 7 बजे का जीरन थाना क्षेत्र में आने वाले हरवार-परासली रोड़ का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, परासली गांव निवासी 55 वर्षीय कारूलाल पिता दारजी भील ने अज्ञात कारणों के चलते हरवार-परासली रोड़ पर मौजूद कुएं के पास पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलने के बाद जीरन पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले में जांच शुरू की।
बताया जा रहा है कि, मृतक कारूलाल बचपन से ही गांव के इंद्रपाल पिता पर्वतसिंह के यहां करता था, और यहीं काम करता था। फिलहाल मृतक कारूलाल के आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है। जिसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है।