BIG NEWS : नीमच जिला पुलिस का विशेष अभियान, और ताबड़तोड़ कार्यवाहियां, 15 प्रकरणों में 25 आरोपी गिरफ्तार, एक करोड़ के अवैध नशे सहित लक्जरी कार और लोडिंग जप्त, किस थाने की टीम को कितनी सफलता, पढ़े इस खबर में

नीमच जिला पुलिस का विशेष अभियान

BIG NEWS : नीमच जिला पुलिस का विशेष अभियान, और ताबड़तोड़ कार्यवाहियां, 15 प्रकरणों में 25 आरोपी गिरफ्तार, एक करोड़ के अवैध नशे सहित लक्जरी कार और लोडिंग जप्त, किस थाने की टीम को कितनी सफलता, पढ़े इस खबर में

नीमच। पुलिस मुख्यालय स्तर से मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक- 14 नवंबर 2024 से विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ सेवन के दुष्परिणामों को रोकना है। मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध जारी विशेष अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

जिला पुलिस द्वारा अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 15 प्रकरणों में 25 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की। कार्यवाही के तहत कुल 1037 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा, 2.800 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम, 62.550 किलोग्राम गांजा जप्त किया। साथ ही मादक पदार्थ की तस्करी में उपयोग में लाएं गये कुल 10 चार पहिया वाहन जिसमें दो अल्टो कार, एक सेन्ट्रो कार, एक ईको कार, एक पिकअप वाहन, एक स्कार्पियो, एक ब्रेजा कार, एक स्विफ्ट कार, एक मारूति बैगनार एवं एक टाटा एस लोडिंग टैम्पो जप्त किया गया।

जप्त किये गये मादक पदार्थ की कीमत लगभग 01 करोड़ एवं जप्त किये गये वाहनों की कीमत लगभग 50 लाख रूपये है। अभियान के तहत कार्यवाही में थाना नीमच कैंट 03 प्रकरण, नीमचसिटी 02 प्रकरण, रतनगढ 03 प्रकरण, जावद 01 प्रकरण, जीरन 01 प्रकरण, मनासा 03 प्रकरण, कुकडेश्वर 01 प्रकरण, सिंगोली 01 प्रकरण शामिल है। 

नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा व्यक्त किया गया है। कि मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही एवं मादक पदार्थ सेवन के दुष्परिणामों को रोकने हेतु मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध नीमच पुलिस की उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।