NEWS: मनासा एसडीएम ने किया उपार्जन केंद्र का निरीक्षण, किसानों के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश, पढ़े खबर
मनासा एसडीएम ने किया उपार्जन केंद्र का निरीक्षण
मनासा। जिले भर में निर्धारित खरीदी केंद्रों में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेंहू तथा अन्य अनाजों का उपार्जन किया जा रहा है। किसानों से व्यवस्थित अनाज उपार्जन के लिए जिला एवं खंड स्तर के अधिकारी उपार्जन की निगरानी कर रहे हैं।
गुरुवार दोपहर मनासा एसडीएम पवन बारिया ने चना मसूर सरसों उपार्जन केंद्र बालाजी वेयरहाउस का निरीक्षण किया। एसडीएम बारिया ने बताया कि, खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया इस खरीदी केंद्र में अब तक एक हजारो क्विंटल चना सरसो मसूर की खरीदी की जा चुकी है। खरीदी केंद्र में किसानों के बैठन, छाया, पानी, तौल कांटे, सिलाई मशीन आदि की उचित व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के समय खरीदी केंद्र पर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को किसानों के लिए पेयजल सहित अन्य पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।