BIG NEWS : राजस्थान का एक बुजुर्ग भटका,पंहुचा सनावदा ग्रामीण क्षेत्र में,फिर पिपलीयामंडी 100 डॉयल पुलिस आई यु एक्शन में,ओर ऐसे ढूंढ लिए परिजन,पढ़े ये खबर

राजस्थान का एक बुजुर्ग भटका,पंहुचा सनावदा ग्रामीण क्षेत्र में,फिर पिपलीयामंडी 100 डॉयल पुलिस आई यु एक्शन में

BIG NEWS : राजस्थान का एक बुजुर्ग भटका,पंहुचा सनावदा ग्रामीण क्षेत्र में,फिर पिपलीयामंडी 100 डॉयल पुलिस आई यु एक्शन में,ओर ऐसे ढूंढ लिए परिजन,पढ़े ये खबर

पिपलीयामंडी /100 डॉयल पुलिस को एक इवेंट प्राप्त हुआ जिसमे कॉलर कारू सिंह से बात करने पर उसने बताया की हमारे गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ती जिनकी उम्र 70 से 75 साल होगी जो अपना नाम पता गांव नही बता पा रहे हे। उक्त घटना की जानकारी लगते ही एफआरवी 100 डायल तत्काल मौके पर पहुंची और स्टाफ में मौजुद आरक्षक वीपी सिंह और पायलट शिवपाल सिंह द्वारा अपनी सूझबूझ से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से फ़ोटो ग्रुप मे डालकर उनकी पहचान की गई,

बुजुर्ग नानालाल मालवीय गादोला राजस्थान का निकला,पहचान के बाद 100 डायल स्टाफ द्वारा उनके लड़के से संपर्क किया गया और उनको ग्राम सनावदा बुलाया गया और उनके सुपुर्द किया गया।। मौके पर उपस्थित ग्रामीण जनों द्वारा पुलिस के सराहनीय कार्य की प्रसंशा की गई और उनका धन्यवाद भी ज्ञापित किया।