NEWS: रतनगढ़ में भव्य भागवत कथा का आयोजन, आज कलश यात्रा से हुई शुरुवात, उमड़ा जनसैलाब, इन गुरुदेव के मुखारविंद होगा वाचन, पढ़े ये खबर

रतनगढ़ में भव्य भागवत कथा का आयोजन

NEWS: रतनगढ़ में भव्य भागवत कथा का आयोजन, आज कलश यात्रा से हुई शुरुवात, उमड़ा जनसैलाब, इन गुरुदेव के मुखारविंद होगा वाचन, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर

रतनगढ़। नगर की बरेखन गौशाला परिसर में सात दिवसीय भव्य भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरूवात बुधवार सुबह एक भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमे सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया। आयोजन के दौरान पूज्य गुरूदेव कमल किशोर नागर द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। 

आपकों बता दें कि, कथा 2 से 8 अगस्त तक रोजाना आयोजित की जाएगी। जिसमें अनंत श्रध्दालु भक्त धर्म लाभ लेने पहुंचेंगे। कथा को सुनने के लिए नीमच, सरवानिया महाराज, डीकेन और सिंगोली सहित जिलेभर से श्रध्दालु पहुंच रहे है।