BIG BREAKING: खदान में डूबने से बालक की मौत, बीच चौराहे पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, गुस्साएं लोगों ने फोड़े दुकान के कांच, SDM सहित पुलिस अधिकारी मौके पर, मामला मनासा थाना क्षेत्र का, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
खदान में डूबने से बालक की मौत
मनासा। जिले के मनासा थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक खदान में भरे पानी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने मनासा के मुख्य चौराहें पर चक्काजाम कर दिया। मामले की जानकार मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, और मोर्चा संभाला।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दुरगपुरा में एक कंपनी द्वारा जमीन को खोदकर वहां से मिट्टी निकाली गई, जिसके चलते उस जगह ने खदान का रूप ले लिया, और वहां बारिश का पानी एकत्रित हो गया। यहीं पर बुधवार दोपहर गांव का निवासी बालक विशाल पिता राजू बंजारा अपने अन्य दोस्तों के साथ नहाने गया। इसी समय पानी में डूबने से विशाल की मौके पर ही मौत हो गई। फिर अन्य साथियों के जानकारी देते पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।
जिसके बाद सभी परिजनों सहित ग्रामीणों ने मंदसौर नाके पर अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम कर दिया। वहीं आक्रोशित लोगों ने दुकानों के कांच भी फोड़ दिए, ऐसी जानकारी सामने आ रही है। जिसकी सुचना मिलते ही एसडीएम पवन बारिया सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे, और मोर्चा संभाला। चक्काजाम के दौरान मृतक बालक के परिजनों ने कंपनी के संचालक व जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।