BIG NEWS: सलीम के बाड़े मे बंधी गाय, अचानक आ गया ये खूंखार जानवर, तो फैल गई दहशत, फिर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी, रेस्क्यू शुरू करते ही...! मामला जीरन का, पढ़े खबर

सलीम के बाड़े मे बंधी गाय,

BIG NEWS: सलीम के बाड़े मे बंधी गाय, अचानक आ गया ये खूंखार जानवर, तो फैल गई दहशत, फिर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी, रेस्क्यू शुरू करते ही...! मामला जीरन का, पढ़े खबर

जीरन - जाजू सागर डेम से निकल कर खेतो के रास्ते जीरन के पुराने समय के गंगा जी के खरे के पास ज्ञानसरोवर स्कूल के पीछे मगरमच्छ दिखा।  

रात  9 : 00 बजे सलीम मोहम्मद पिता चाँद मोहम्मद  जब अपने घर से बाहर निकल कर बाड़े में गाय को देखने के गया , और महज 50 मीटर दूर कुछ चला । तो उसे कुछ हलचल दिखी उसे देख उनकी आँखें खुली रह गई । तो सलीम ने सबसे पहले वार्ड पार्षद बबलू भिलावत को खबर की पार्षद ने तुरंत मौके पर पहुंचे उन्होंने मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा को बुलाया और स्थिति के बारे में अवगत कराया।

फिर दोनों ने जीरन क्षेत्र के वनविभाग के डिप्टी रेंजर मांगीलाल मालवीय को मोबाइल पर सूचना दी रेंजर ने मौके पर पहुँच कर वनविभाग के जिला अधिकारी को अवगत कराया । वंही वनविभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर मगरमच्छ को रेस्क्यू किया मगरमच्छ की 12 फिट लम्बाई बताई जा रही है। जिसका वजन तकरीबन  2 से 2.5 कुंटल बताया जा रहा है। वनविभाग की टीम ने बताया कि इसको गांधीसागर में ले जाकर छोड़ा जाएगा।