NEWS : पिपलियामंडी से उज्जैन तक पैदल यात्रा, बाबा महाकाल से गौमाता के लिए प्रार्थना भी, CM से करेंगे ये मांग, पढ़े खबर
पिपलियामंडी से उज्जैन तक पैदल यात्रा
पिपलियामंडी। टीलाखेड़ा बालाजी से 9 अगस्त शनिवार को सुबह 8 बजे गोरक्षा दल मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह राठौड़ और गो भक्त गोपाल सिंह सिसोदिया, गोभक्त विनोद पाटीदार उज्जैन तक 150 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे। पिपलियामंडी से मंदसौर पशुपतिनाथ दर्शन के बाद जावरा, नागदा, उन्हेल से होते हुए बाबा महाकाल उज्जैन पहुंचेंगे।
राठौर ने बताया कि, सावन के पवित्र महीने में यह पैदल यात्रा गौ माता के लिए की जा रही है बाबा के चरणों में हमारी मांगे रखेंगे उसके बाद एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को देंगे और मांग करेंगे कि गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करें और प्रदेश भर में बंद पड़ी गौशाला को चालू कराया जाए एवं गोचर भूमि जो खाली नहीं हुई है। उन्हें मुक्त कराया जाए। ताकि गोवंश को सड़कों पर घूमने को मजबूर ना हो, 150 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकल कर हम मुख्यमंत्री मोहन यादव से ये यही मांग करेंगे और हमे विश्वास है कि मुख्यमंत्री हमारी मांग पूरी करेंगे।