NEWS : श्री देवनारायण जयंती महोत्सव, रतनगढ़ में गुर्जर समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा, डीजे और ढोल की थाप पर झूमे समाजजन, जगह-जगह हुआ स्वागत, पढ़े संतोष गुर्जर की खबर
श्री देवनारायण जयंती महोत्सव
रतनगढ़। गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण महाराज की जयंती सोमवार को रतनगढ में धूमधाम से मनाई गई। नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली, और श्री देवनारायण मंदिर पर महाआरती के साथ महाप्रसादी का वितरण किया गया। सकल गुर्जर समाज के तत्वावधान में आयोजित किए गए भगवान श्री देवनारायण जयंती समारोह के अवसर पर शोभायात्रा और चल समारोह रतनगढ़ के मुख्य देवनारायण मंदिर से भगवान देवनारायण की सामूहिक पूजा-अर्चना के बाद प्रारंभ हुई।
शोभायात्रा में 24 बगड़ावत रूपी 24 अश्व सवार धर्मध्वजा हाथ में थामे चल रहे थे, तो बड़ी संख्या में महिला पुरुष नाचते गाते हुए चल रहे थे। डीजे की धुन और भगवान देवनारायण के भजनों पर समाज के लोग जमकर नाचे। शोभायात्रा रतनगढ़ के प्रमुख मार्गो से होते हुए सामुदायिक भवन रतनगढ़ पर पहुंची।
आयोजन में शामिल होने वाले प्रतिभागी व समाज के लोग सुबह से शाम तक उत्साहित दिखे। शोभायात्रा में आतिशबाजी और गाजे-बाजे के साथ जयकारे लगाते चल रहे थे। रतनगढ़ मे जगह-जगह हुआ। स्वागत भगवान श्रीदेवनारायण की जयंती पर निकली शोभायात्रा का शहर में जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने जगह-जगह स्टाल लगाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया। इस आयोजन में शामिल होने वाले प्रतिभागी व समाज के लोग सुबह से शाम तक उत्साहित दिखे। आयोजन के दौरान प्रशासन एवं पुलिस व्यवस्था भी सरहानीय रही।