NEWS : पिपलियामंडी नगर को मिली बड़ी सौगात, सर्किट हाउस का हुआ लोकार्पण, करोड़ों की लागत से होगा निर्माण, कार्यक्रम में डिप्टी CM सहित ये जनप्रतिनिधि हुए शामिल, पढ़े खबर
पिपलियामंडी नगर को मिली बड़ी सौगात

पिपलियामंडी। नगर में सर्किट हाउस के लोकार्पण के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस सर्किट हाउस के उद्घाटन से क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यों में सुगमता आएगी और अधिकारियों के ठहरने के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह स्थानीय विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो पिपलियामंडी के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा।
कार्यक्रम के दौरान, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने क्षेत्र के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और भविष्य में ऐसे और भी विकास कार्यों की योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, सांसद सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोहर लाल जैन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह माछोपुरिया, जनपद अध्यक्ष पुष्पा कन्हैयालाल पाटीदार, मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया और बरखेड़ा सरपंच अभिमन्यु कारपेंटर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।