ELECTION BREAKING: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव, मनासा क्षेत्र से बड़ी खबर, इस गांव में मतदान का बहिष्कार, सैकड़ों ग्रामीणों ने वोटिंग से किया इनकार, ये बड़ा कारण आया सामने...! वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर, पढ़े खबर
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव, मनासा क्षेत्र से बड़ी खबर, इस गांव में मतदान का बहिष्कार, सैकड़ों ग्रामीणों ने वोटिंग से किया इनकार, ये बड़ा कारण आया सामने...! वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर, पढ़े खबर
नीमच। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों का दौर लगातार जारी है। जिसमे सर्वप्रथम नीमच विकासखंड के चुनाव बीते दिनों सम्पन्न हुए, और आज मनासा विकासखंड के चुनाव सम्पन्न होने है। मनासा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया सुबह करीब 8 बजे से शुरू हुई, जो कि लगातार जारी है, लेकिन अभी-अभी इसी क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी खबर हम तक पहुंची है। खबर के अनुसार एक गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, और अब एडीएम के मौके पर पहुंचने की जानकारी भी सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मनासा क्षेत्र में पंच, सरपंच और जनपद पंचायतों के पदों पर प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की। जिसके आज मतदान की प्रकिया को प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों की देखरेख में शुरू किया गया। क्षेत्र में लगभग सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया लगातार जारी है, लेकिन केंद्र क्रमांक- 36 पर ग्रामीणों ने वोट ना डालते हुए मतदान का बहिष्कार किया।
अधिकारी डॉक्टर धमेन्द्र फिरोजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, केंद्र क्रमांक- 36 ग्राम नया मालाहेड़ा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। जब उनसे कारण पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि, गांव की ही समस्या पिछले कई महिनों से हल नहीं हो रही है। जिसके कारण सभी ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे है। वहीं अधिकारी फिरोजिया ने बताया कि, गांव में लगभग 440 मतदाता ऐसे है, जिन्होंने वोटिंग से इन्कार किया। वहीं 10 मतदाताओं ने मतदान किया।
मामले को लेकर तहसीलदार अजय हिंगे का कहना है कि, गांव की लोक समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बहिष्कार किया था, लेकिन उन्हें समझाइश देते हुए मतदान की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चालू कराया गया है। बहिष्कार करने की सूचना मिलते ही जिला एडीएम नेहा मीना भी मौके पर पहुंचने वाली है।