BIG NEWS: मांस, मछली व अंडा पर नगर परिषद का डंडा...! इस दिन शामगढ़ में दुकाने रखें बंद, नगर परिषद अध्यक्ष ने आदेश किया जारी, पढ़े कैलाश विश्वकर्मा की खबर
मांस, मछली व अंडा पर नगर परिषद का डंडा...!
शामगढ़। जैसा कि आप सभी को विदित है कि, अयोध्या में 22 जनवरी को करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होना है। प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर सनातन मर्यादाओं को कायम रखने के लिए नगर परिषद शामगढ़ द्वारा उसे दिन मांस मछली एवं अंडा को बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस हेतु नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव द्वारा आदेश भी जारी कर दिया है। इस आदेश के बाद में नगर परिषद की सीमा में प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर मांस मछली एवं अंडा बेचना संभव नहीं होगा।
नगर परिषद ने अपना काम कर दिया है, परंतु 22 जनवरी के दिन शराब की दुकान बंद रहती कि, नहीं यह केंद्र सरकार और राज्य सरकार के ऊपर निर्भर होगा आपको बता दें कि, 15 अगस्त 26 जनवरी एवं 2 अक्टूबर को ड्राई डे रहता है इस तरह का ड्राई डे 22 जनवरी को रहता की नहीं..? ऐसे आदेश अभी तक कहीं देखने को नहीं मिला है, यदि नॉन वेज की दुकानें बंद होती है तो कहीं ना कहीं शराब की दुकान भी बंद होनी ही चाहिए।