NEWS: रेलवे ग्राउंड पर टीमों में कड़ा मुकाबला, एक फुटबॉल के पीछे दौड़े कई खिलाड़ी, किसने मारी बाजी, और किसे मिली हार, पढ़े महेंद्र अहीर की खबर

रेलवे ग्राउंड पर टीमों में कड़ा मुकाबला, एक फुटबॉल के पीछे दौड़े कई खिलाड़ी, किसने मारी बाजी, और किसे मिली हार, पढ़े महेंद्र अहीर की खबर

NEWS: रेलवे ग्राउंड पर टीमों में कड़ा मुकाबला, एक फुटबॉल के पीछे दौड़े कई खिलाड़ी, किसने मारी बाजी, और किसे मिली हार, पढ़े महेंद्र अहीर की खबर

नीमच। शहर के उप नगर बघाना के रेलवे ग्राउंड में 7 साइडर की तर्ज़ पर सुपर 8 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता की शुरूआत बुधवार को हुई थी। आज गुरूवार को प्रतियोगिता में चार मुकाबले खेले गए। बघाना के आरबीजी ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमें भाग ले रही है। 

रेलवे ग्राउंड की लालमाटी पर आयोजित प्रतियोगिता के आज पहला मुकाबला ग्वालटोली ब्ल्यू क्लब व बीआरसी के बीच खेला गया। इस कांटे के मैच को ग्वालटोली की टीम ने 1 गोल से बढ़त बनाते हुए जीता। दूसरा मैच नीमच सिटी ब्ल्यू व ग्वालटोली रेड के बीच हुआ। इस मैच का फैसला ट्राइब्रेकर से हुआ। ट्राइब्रेकर में नीमच सिटी ब्ल्यू की टीम विजेता रही। तीसरा मुकाबला नंदा चौक बघाना व यूनियन एकेडमी के बीच हुआ। इस मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस मैच का निर्णय भी ट्राइब्रेकर से हुआ। इसमें यूनियन एकेडमी की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में आज का अंतिम और चौथा मैच रेगर समाज फुटबॉल क्लब व आरबीजी फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में आरबीजी फुटबॉल क्लब ने 2-0 से बढ़त बनाते हुए जीता। 

ग्रुप के संरक्षक विशाल अहीर बिट्टू अहीर ने बताया कि मैच में रैफरी की भूमिका अर्जुन सिंह अहीर, कमल अहीर, शशि भमरेला, हबीबुर्रहमान उर्फ कल्लू व कैलाश अहीर ने निभाई। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में खेलप्रेमी ग्राउंड पहुंचे। प्रतियोगिता में कल भी रौचक मुकाबले होंगे।