NEWS: आदित्य सरकार इंग्लिश स्कूल में मनाया हिंदी पखवाड़ा दिवस, काव्य गोष्टि व सम्मान समारोह का भी आयोजन, पढ़े खबर

आदित्य सरकार इंग्लिश स्कूल में मनाया हिंदी पखवाड़ा दिवस, काव्य गोष्टि व सम्मान समारोह का भी आयोजन,

NEWS: आदित्य सरकार इंग्लिश स्कूल में मनाया हिंदी पखवाड़ा दिवस, काव्य गोष्टि व सम्मान समारोह का भी आयोजन, पढ़े खबर

रिपोर्टर- मनीष जोलान्या
मनासा।भारत सरकार की राजभाषा नीति/नियमों के अनुसरण में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए वर्ष भर कई समारोहों का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को 'हिन्दी दिवस' मनाया जाता है और 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया जाता है इसी के तहत आदित्य सरकार इंग्लिश स्कूल प्रतापपुरा में गुरुवार को हिंदी पखवाड़ा दिवस मनाया गया जिसमें विद्यालय परिवार द्वारा हिंदी के प्रति बच्चो में जागरुकता पैदा करने के लिए हिंदी पखवाडे के दौरान हिंदी कार्यक्रम, प्रतियोगिताएँ,  संगोष्ठी, काव्य पाठ व सम्मान समारोह का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

हिंदी पखवाड़ा दिवस के उपलक्ष्य में विशेष अतिथि के रूप में मंच पर पधारे कवि व साहित्यकार दादू सुरेश प्रजापति, कवि नरेंद्र व्यास,कवि दशरथ बैरागी,कवि योगेश शर्मा,कवि अंकित सोनी,शिक्षक नंदलाल पाटीदार,,मंगल कुशवाहा पत्रकार  ,बद्रीलाल गुर्जर पत्रकार ,राकेश शर्मा पत्रकार का विद्यालय परिवार ने कवियों व पत्रकारों का गुलदस्ता भेट कर स्वागत सम्मान किया ।

सर्वप्रथम अतिथियों ने माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर पूजा अर्चना की माँ शारदे की संगीतमय वीणा के साथ आयोजन की शुरुवात हुई कवियों द्वारा बच्चो को हिंदी पखवाड़ा दिवस के तहत हिंदी मालवी व हास्य रस पर विशेष काव्य पाठ सुनाए।स्कूली बच्चो व स्टाप ने तालियाँ के साथ आयोजन में उत्साह दिखाते हुए कविताओं ओर हास्य का आनंद लिया।

आयोजन के दौरान स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य धर्मेंद्र  पाटीदार, मनोहर पाटीदार,नरेंद्र बैरागी,सुरेश पाटीदार, स्कूल प्राचार्या आरती आर्य, नागेश गुर्जर, महिमा आर्य, अर्जुन सोनी, अर्चना मोड, रानू सोनी, भारती मौर्य, आस्था पोरवाल,मंगला राठौर,विष्णु जाटव ,मुस्कान परमार,पवन टेलर,आयुश्री क्षोत्रिय सहित विद्यालय परिवार और स्कूल के बच्चे मौजूद रहे ।