NEWS: जीरन नगर परिषद मै आज हुआ प्रथम सम्मेलन, नगर विकास के किन प्रस्तावो पर लगी मोहर, पढ़े खबर...
जीरन नगर परिषद मै आज हुआ प्रथम सम्मेलन, नगर विकास के किन प्रस्तावो पर लगी मोहर,
जीरन। आज नगर परिषद जीरन सभाकक्ष में एक साधारण सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमे CMO ने अध्यक्ष रामकरण सगवारिया,उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे, पार्षदों, विधायक प्रतिनिधि का पुष्पमाला से स्वागत किया नगर विकास व जन समस्याओं के हित में सभी 13 प्रस्ताव सभी जनप्रतिनिधियों की सहमति से स्वीकृति प्रदान की वार्ड क्रमांक 1 में पानी की टंकी के पास दुकान निर्माण कार्य, वर्ष 2022,2023 के लिए वार्षिक सामग्री क्रय किए जाने से ऑनलाइन टेंडर की पुष्टि पर विचार,जीरन नगर को आबादी क्षेत्र घोषित करवाने,चिताखेड़ा दरवाजे के पास हाई मास्क लाइट लगाने के साथ अन्य स्थान पर भी हाईमास्क लगाने हेतु सहमति, चिताखेड़ा दरवाजा सामुदायिक भवन की हाइट बढ़ाने,अमृत योजना 2.0 की डीपीआर स्वीकृत , शीतला माता मंदिर रोड से मंदिर तक सीसी रोड निर्माण,नगर के सभी मूत्रालयों में टाइल्स व रिपेरिंग कार्य करने , मुख्य रूप से छात्र छात्राओ के लिये लाइब्रेरी बनाने,नामांतरण प्रकरणों ,पेंशन योजनाओं के आवेदनों पर विचार व दशहरा मेला 1दिन का मनाने हेतु सभी प्रस्ताव पास हुए व सुलभ काम्प्लेक्स शमशान के स्थान पर चिताखेड़ा सामुदायिक भवन पर बनाने हेतु विचार किया गया है।