BIG NEWS : मनासा में स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी नई दिशा, इस दिन होगा माधवम हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, मरीजों को बेहतर उपचार की मिलेगी सुविधा, पढ़े खबर
मनासा में स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी नई दिशा
मनासा। नगर में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊँचाई देने जा रहे आधुनिक स्वास्थ्य संस्थान माधवम हॉस्पिटल का शुभारंभ 22 नवम्बर को दोपहर 12.15 बजे उषागंज कॉलोनी, बगिया के सामने आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में अस्पताल को आमजन के लिए समर्पित किया जाएगा। माधवम् हॉस्पिटल मनासा क्षेत्र में उन्नत चिकित्सा सेवाओं का नया केंद्र बनने जा रहा है। यहां अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों का बेहतर उपचार किया जाएगा।

इसमे डॉ. सर्वेश मारू मेडिसिन व डॉ. राधिका मारू पैथोलॉजी द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा, जो लंबे समय से चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। विधायक अनिरुद्ध मारू ने अस्पताल के शुभारंभ को क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के मरीजों को घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए मिल सकेंगी।
