ELECTION NEWS: जिला कलेक्टर और एसपी पहुंचे रतनगढ़, केंद्रों का लिया जायजा, रतनगढ़ में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न, पढ़े खबर
जिला कलेक्टर और एसपी पहुंचे रतनगढ़, केंद्रों का लिया जायजा, रतनगढ़ में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न, पढ़े खबर
रतनगढ़। रतनगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का दूसरा एवं अंतिम चरण सकुशल संपन्न हुआ। जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा भी इस दौरान रतनगढ़ पहुंचे, और मतगणना स्थल का जायजा लिया, एवं मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारी सुश्री प्रशस्ति सिंह जमरा और सहायक रिटर्निंग अधिकारी अब्बास अली बोहरा को मतगणना स्थल की व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवानी गर्ग ने भी मतगणना स्थल तथा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होना पाया गया।
आपकों बता दें कि, मतदान के दिन ही रतनगढ़ क्षेत्र में सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर देखने को भी मिला। जिसके चलते नदी-नाले उफान आये, और इसी कारन रतनगढ़ नगर पंचायत के मतदान प्रतिशत थोड़ा कम रहा, लेकिन मतदान में लगे अधिकारी कर्मचारियों का हौंसला कम नहीं हुआ, और उन्होंने बारीश के बीच अपने कर्तव्य का निर्वहन बखूबी निभाया।
मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने पर सामग्री जमा कराने आई मतदान पार्टियों का स्वयं रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, और उपस्थित कर्मचारियों द्वारा पार्टियों का सकुशल चुनाव संपन्न कराने पर पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया। सभी सदस्यों द्वारा सामग्री जिन टेबलों से प्रदाय की गई, उन्हीं टेबलों के ऊपर वापस ली गई। जिससे किसी भी मतदान पार्टी को असुविधा न हो। अंत में सभी पार्टियों को भोजन करवाकर अपने अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचने की शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी नगर परिषद रतनगढ़ के मीडिया प्रभारी बालकृष्ण सोलंकी द्वारा दी गई।