BIG NEWS: नीमच में निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज को लेकर बड़ा अपडेट, जिला कलेक्टर सहित पहुंचे कई अधिकारी, निरीक्षण कर लिया जायजा, क्या होगा जून 2024 में...! पढ़े ये खबर

नीमच में निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज को लेकर बड़ा अपडेट, जिला कलेक्टर सहित पहुंचे कई अधिकारी, निरीक्षण कर लिया जायजा, क्या होगा जून 2024 में...! पढ़े ये खबर

BIG NEWS: नीमच में निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज को लेकर बड़ा अपडेट, जिला कलेक्टर सहित पहुंचे कई अधिकारी, निरीक्षण कर लिया जायजा, क्या होगा जून 2024 में...! पढ़े ये खबर

नीमच। जिला कलेक्‍टर दिनेश जैन ने शुक्रवार को 255.78 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन नवीन चिकित्‍सा महाविद्यालय के भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, और निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। नवीन चिकित्‍सा महाविद्यालय ग्राम कनावटी में 9.745 हेक्‍टर भूमि पर बन रहा है।

इस मेडिकल कॉलेज के भवन में मुख्‍य रूप से प्रशासनिक भवन, बालक, बालिका छात्रावास भवन, कार्मिशियल सेंटर, शव परीक्षण भवन, कर्मचारियों के लिए विभिन्‍न प्रकार के आवासीय भवन, बहुमंजलीय आवास, छात्रों के मनोरंजन के लिए कक्ष एवं 12 कक्षों के विश्राम भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य प्रारंभ तेजी से करवाया जा रहा है। मे‍डीकल कॉलेज का निर्माण कार्य जून 2024 तक पूरा कर लिया जावेगा। इस मेडीकल कॉलेज में एसबीबीएस के विद्यार्थियों के लिए 150 सीटे उपलब्‍ध रहेगी।

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मेडिकल कॉलेज निर्माण के तहत निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन, छात्रावास भवन, आवासीय ब्‍लॉक निर्माण कार्य का मौके पर निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने मेडिकल कालेज निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्‍यक्‍त किया। साथ ही भवन निर्माण में लगे श्रमिकों से चर्चा कर उपलब्‍ध सुविधाओं, पारिश्रमिक भुगतान के बारे में जानकारी ली। 

निर्माण एजेंसी ने अवगत कराया कि, मेडीकल कॉलेज भवन निर्माण कार्य में 29 इंजीनीयर्स एवं 700 श्रमिकों की टीम निरंतर कार्य कर रही है। निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा कर लिया जावेगा। इस मौके पर तहसीलदार पिंकी साठे, यशपाल मुजाल्‍दा, पी.आई.यू. की कार्यपालन यंत्री सुश्री बबीता सोनकर व सहायक यंत्री सोनू सोलंकी भी उपस्थित थे।