NEWS: चाईल्ड रिलिफ फाउंडेशन के सदस्य पहुंचे झुग्गी बस्ती, बच्चों को दी नशा मुक्ति की समझाइश, मेघना जैन बोली- भारत की संस्कृति बचाओं, अब तो नशे पर रोक लगाओं, पढ़े खबर

चाईल्ड रिलिफ फाउंडेशन के सदस्य पहुंचे झुग्गी बस्ती, बच्चों को दी नशा मुक्ति की समझाइश, मेघना जैन बोली- भारत की संस्कृति बचाओं, अब तो नशे पर रोक लगाओं, पढ़े खबर

NEWS: चाईल्ड रिलिफ फाउंडेशन के सदस्य पहुंचे झुग्गी बस्ती, बच्चों को दी नशा मुक्ति की समझाइश, मेघना जैन बोली- भारत की संस्कृति बचाओं, अब तो नशे पर रोक लगाओं, पढ़े खबर

नीमच। नवांकुर संस्था चाईल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन झुग्गी बस्ती मैं पेड़ के नीचे अपनी पाठशाला के तहत दीया शिक्षा का ज्ञान। बच्चों के भविष्य को संवारने का कार्य कर रहे हैं, यह सभी बच्चे अपने कंधों पर स्कूल बैग की जगह कट्टा लेकर सड़कों से प्लास्टिक की थेलिया बीन कर उनमें से प्लास्टिक निकाल कर बेचकर गुजारा करते हैं, बस्ती के कुछ बच्चे शिक्षा के अभाव के कारण नशे की ओर बढ़ रहे हैं। अपनी पाठशाला मुहिम के अंतर्गत टीम ने परामर्श किया। 

उसमें यह सामने आया कि, कुछ बच्चे बीड़ी का, तंबाकू का गुटके आदि का सेवन करते हैं। यह सब देखते हुए संस्था सदस्य जया सोनी और भाग्य पांडे द्वारा नीमच की अलग-अलग बस्तियों में अपनी पाठशाला मुहिम के अंतर्गत बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इसके परिणाम स्वरूप बस्तियों के बच्चों में बड़े सामाजिक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। जैसे नशामुक्ति, कुपोषण, बाल भिक्षावृत्ति, बाल मजदूरी जैसी सामाजिक समस्याओं पर काबू पाया जा सकता है। 

सभी बच्चों को खेल खेल में शिक्षा के माध्यम से नशा के दुष्परिणामों के बारे में बताया जा रहा है। परामर्शदाता भाग्य पांडे द्वारा निरंतर बच्चों को परामर्श किया जा रहा है। बस्ती के सभी बच्चों को बताया कि, अपने पिता या माता नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं, तो उन्हें आप रोके मना करें,इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अनूप चौधरी ने कहा समाज में परिवर्तन लाना है तो सबसे पहले बाल व युवा पीढ़ी मैं सामाजिक परिवर्तन से शुरुआत करना होगी!

सभी बच्चों को स्वादिष्ट ब्रेडबडे एवं चॉकलेट दी गई। इस मुहिम में संस्था अध्यक्ष अनूप सिंह चौधरी, उपाध्यक्ष किशोर बागड़ी, संयुक्त सचिव रौनक दुग्ग्ड, सदस्य जया सोनी, प्रीतिबाला निर्मल, दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी तन्मय अग्रवाल ने दी।