NEWS : ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पिपलियामंडी नगर परिषद की बैठक संपन्न, ये अधिकारी हुए शामिल, सभी प्रस्तावों को मिली स्वीकृति, पढ़े खबर

ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पिपलियामंडी नगर परिषद की बैठक संपन्न

NEWS : ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पिपलियामंडी नगर परिषद की बैठक संपन्न, ये अधिकारी हुए शामिल, सभी प्रस्तावों को मिली स्वीकृति, पढ़े खबर

पिपलियामंडी। बुधवार को नगर परिषद की बैठक निकाय के बेहद खुबसुरत, अविस्मवरणीय ट्रेंचिंग ग्राउंड पर प्रात: 11:30 बजे आयोजित की गई। जिसमें कुल 04 महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये सर्वानुमति से सभी प्रकरण को स्वीकृति प्रदान की। जिसमें 15 अगस्त 2024, स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने हेतु, डॉ भीमराव अम्बेडकर साहब की मूर्ति महामाया चौराहे पर स्थापना हेतु, हेमु कालानी मूर्ति महावीर साईकल चौराहे पर स्थापना हेतु स्थान का चयन किया गया, साथ ही निकाय के ग्राम टीलाखेड़ा सर्वे क्रमांक 104 का द्वितीय अपील प्रकरण मान. उच्च  न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर में प्रचलित होने से अभिभाषक नियुक्त किये जाने की सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई। 

बैठक समाप्ति उपरान्त निकाय के लेखापाल चन्‍द्र प्रकाश अग्रवाल का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें निकाय उपयंत्री राजेश उपाध्याय द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुये निकाय अध्यक्ष इंदिरा देवरिया, उपाध्यक्ष भारतसिंह सोनगरा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण सेन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद नारायणगढ़ प्रमोद जैन, पार्षद बाबुभाई मंसुरी, वन्दना कमल तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल, निकाय कर्मचारी महावीर जैन, आदिल खान इत्याादि द्वारा अपने अपने उदबोधन देकर अग्रवाल के उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की।

निकाय कर्मचारी सुनिल साहु राजस्व‍ प्रभारी द्वारा समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचा‍रियों का आभार व्यक्‍त किया। साथ ही कार्यक्रम उपरान्‍त समस्‍त जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउण्‍ड पर ही सहभोज का आनन्द प्राप्‍त किया। 

उक्त कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा देवरिया, उपाध्यक्ष भारतसिंह सोनगरा, परियोजना अधिकारी गरिमा पाटीदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण सेन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद नारायणगढ़ प्रमोद जैन, पार्षदगण कमल गुर्जर, श्रवण चौहान, संतोष गोर्वधन योगी, रमेशचन्द्र प्रजापत, प्रतीक पोरवाल, आदिल खान, क्षितिज नागदा, अभिनव जैन, निलेश मालवीय, शुभम बैरागी, सुमन पंचोली, लता शर्मा, मुकेश सैनी, विजय शर्मा, इमरान खान, गोपाल राठोड़, अजय राठोड़, शंकरलाल राठोड़, नगर परिषद मल्हारगढ़ से लेखापाल महेश जैन व राजेन्द्र सांवलिया एवं समस्त नगर परिषद पिपलियामंडी कर्मचा‍रियों द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत मे सुप्रसिद्ध उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर 02 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।