BIG NEWS: मंदसौर में भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन, हजारों भक्त होंगे शामिल, खाकी निभा रहीं अपनी जिम्मेदारी, यातायात में किये बदलाव, अब ये रुट, तो यहां पार्किंग की व्यवस्था, पढ़े खबर

मंदसौर में भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन, हजारों भक्त होंगे शामिल, खाकी निभा रहीं अपनी जिम्मेदारी, यातायात में किये बदलाव, अब ये रुट, तो यहां पार्किंग की व्यवस्था, पढ़े खबर

BIG NEWS: मंदसौर में भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन, हजारों भक्त होंगे शामिल, खाकी निभा रहीं अपनी जिम्मेदारी, यातायात में किये बदलाव, अब ये रुट, तो यहां पार्किंग की व्यवस्था, पढ़े खबर

मंदसौर। शहर में आगामी दिनों में भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जायेगा। इस कथा में हजारों श्रद्धालु पहुंचेगे, और दर्शन लाभ लेंगे। ऐसे में आम लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पढ़े, इसके लिए यातायात विभाग द्वारा मंदसौर शहर के विभिन्न मार्गों से आने वाले वाहनों का रूट तथा पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिले लेकर एक मेप भी तैयार किया गया है। 

यह यातायात व्यवस्था- 

1. संजीत मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए- जग्गाखेड़ी से कृषि उपज मंडी मार्ग तथा मंडी के गेट नंबर- 2 से बाया टर्न लेकर एलआईसी ऑफिस के पास ट्रांसपोर्ट नगर मैदान में वाहन पार्क होंगे। श्रोतागण पार्किंग के बाद पैदल एसपी कार्यालय के सामने से होते हुए कथा स्थल कॉलेज ग्राउंड तक पहुंचेंगे।

2. नीमच, पिपलिया मंडी मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए- गुराडिया बाईपास तिराहे से शहर की तरफ आएंगे तथा भुनियाखेड़ी ग्राम तिराहे के पास वाहन खड़े करके, पैदल अथवा ऑटो रिक्शा द्वारा कथा स्थल कॉलेज मैदान तक पहुंचेंगे।

3. रेवास देवड़ा मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए- एमआईटी चौराहे से कलेक्ट्रेट मार्ग पर स्थित चार पहिया पार्किंग निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, दो पहिया वाहन पार्किंग हॉकी टर्फ मैदान के पास, नक्षत्र गार्डन के पास दो पहिया तथा चार पहिया वाहन पार्किंग पर वाहन पार्क करेंगे तथा पैदल यश नगर पुलिया से दाया टर्न लेकर कथा स्थल कॉलेज ग्राउंड तक पहुंचेगे ।

4. प्रतापगढ़ मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए- 10 नंबर नाका बायपास पर बाया टर्न लेंगे तथा एमआईटी चौराहे से कलेक्ट्रेट मार्ग पर स्थित चार पहिया पार्किंग निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, दो पहिया वाहन पार्किंग हॉकी टर्फ मैदान के पास, नक्षत्र गार्डन के पास दो पहिया तथा चार पहिया वाहन पार्किंग पर वाहन पार्क करेंगे तथा पैदल यश नगर पुलिया से दाया टर्न लेकर कथा स्थल कॉलेज ग्राउंड तक पहुंचेगे ।

5. जावरा दलोदा मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए- नया खेड़ा बाईपास से बाईपास मार्ग पर चलते हुए 10 न. नाका तथा एमआईटी चौराहे से कलेक्ट्रेट मार्ग पर स्थित चार पहिया पार्किंग निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, दो पहिया वाहन पार्किंग हॉकी टर्फ मैदान के पास, नक्षत्र गार्डन के पास दो पहिया तथा चार पहिया वाहन पार्किंग पर वाहन पार्क करेंगे तथा पैदल यश नगर पुलिया से दाया टर्न लेकर कथा स्थल कॉलेज ग्राउंड तक पहुंचेगे ।

6. सीतामऊ सुवासरा गरोठ मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए- श्रोतागण लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय से सीतामऊ फाटक नया ओवरब्रिज पर नयाखेड़ा की ओर बाया टर्न लेंगे, नयाखेड़ा से हाईवे बाईपास पर चलते हुए एमआईटी चौराहा पहुंचेंगे ।एमआईटी चौराहे से कलेक्ट्रेट मार्ग पर स्थित चार पहिया पार्किंग निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, दो पहिया वाहन पार्किंग हॉकी टर्फ मैदान के पास, नक्षत्र गार्डन के पास दो पहिया तथा चार पहिया वाहन पार्किंग पर वाहन पार्क करेंगे तथा पैदल यश नगर पुलिया से दाया टर्न लेकर कथा स्थल कॉलेज ग्राउंड तक पहुंचेगे ।

7. मंदसौर शहर के श्रोतागण- कॉलेज ग्राउंड कथा स्थल से दूरस्थ कालोनियों के श्रोतागण संजय गांधी उद्यान, संगीत महाविद्यालय प्रांगण, लॉ कॉलेज किटियानी पर अपने वाहन पार करके श्रीकोल्ड तिराहा होते हुए पैदल कथा स्थल कॉलेज ग्राउंड पर पहुंचेंगे । श्रीकोल्ड तिराहे से नजदीक रहने वाले श्रोतागण कृपया पैदल ही कॉलेज ग्राउंड पहुंचे ।

शिव महापुराण कथा के दौरान सातों दिन शहर की मार्ग व्यवस्था निम्न होगी-

1. श्रीकोल्ड तिराहे से जैन कॉलेज, डाइट तक का मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूर्णतया बंद रहेगा ।
2. दो पहिया तथा छोटे चार पहिया वाहन श्रीकोल्ड से जैन कॉलेज डाइट तक किटियानी होते हुए आ जा सकेंगे ।
3. बसें तथा छोटे लोडिंग वाहन रामटेकरी तिराहे से MIT बाईपास होते हुए आ जा सकेंगे।
4. नीमच मार्ग पर स्थित गुराडिया बायपास तिराहा से बसों तथा अन्य भारी वाहनों का प्रवेश शहर की ओर बंद रहेगा ।
5. सुशासन भवन कलेक्ट्रेट मार्ग ऑटो रिक्शा तथा ई-रिक्शा , प्राइवेट टू व्हीलर, फोर व्हीलर के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। उक्त मार्ग पर ऑटो रिक्शा का प्रवेश पैदल आने जाने वाले श्रोतागण की संख्या को देखते हुए कभी भी प्रतिबंधित किया जा सकेगा।
6. स्कूल वाहनों को समस्त व्यवस्था में श्रीकोल्ड चौराहे से जैन कॉलेज के बीच के प्रतिबंधित क्षेत्र को छोड़कर कहीं भी आने-जाने की छूट रहेगी