NEWS: जीरन मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी का गठन, पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित, इन्हें सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, पढ़े खबर
जीरन मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी का गठन, पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित, इन्हें सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, पढ़े खबर
जीरन। मंगलवार को अंजुमन परिसर में मुस्लिम समाजजन एकत्रित हुए और सर्वसम्मति से समाज की नई कमेटी का गठन किया। जिसमें अध्यक्ष नासिर खान पठान, उपाध्यक्ष निसार हुसैन मंसूरी, उपाध्यक्ष खाजु मंसूरी, सचिव साबिर हुसैन गौरी, उप सचिव इदरीश खान पठान, कोषाध्यक्ष जफर हुसैन मंसूरी, उप कोषाध्यक्ष जहूर हुसैन गौरी, अखाड़ा उस्ताद सलीम हुसैन मंसूरी, खलीफा जुल्फिकार हुसैन मंसूरी, सामाजिक मीडिया प्रभारी अशफाक हुसैन गौरी (पत्रकार), संगठन मंत्री, मिर्जा बहादुर बैग, सरफराज मंसूरी, आरिफ भाई रंगरेज, फकरु खा पठान हनीफ हुसैन मंसूरी और इसहाक हुसैन गौरी नियुक्त हुए। वहीं सदस्य के रूप में मुबारिक खान पठान, फारुख हुसैन मंसूरी शरीफ हुसैन मंसूरी, फिरोज भाई रंगरेज को बनाया गया।
सभी कमेटी के पध्दाधिकारीयों ने आम मुस्लिम समाज के पंचो को आश्वासित किया है। समाज में जितनी भी बुराई है। सब खत्म किया जाएगा। विकास की और ध्यान दिया जाएगा। पुरानी कमेटियों द्वारा जो अवैध प्रतिबंध लगाए गए थे। जैसे समझौता शुल्क (दंड) के नाम पर अवैध वसूली नहीं की जाएगी। किसी भी प्रकार का किसी के ऊपर भी कोई भी प्रतिबंध नहीं रहेगा। सभी को बोलने की आजादी, किसी भी फंक्शन शादी पार्टी, जनाजा, मैयत वगैरह मे आने जाने की आजादी रहेगी। कोई भी किसी से भी कोई भी बातचीत मशवरा वगैरह कर सकता है। पास बैठ सकता है। समाज के लोगों को सिर्फ समाज चलाने के लिए सालाना न्यूनतम, कम से कम शुल्क (टाकन) जमा करवाना अनिवार्य हे।
इसके अलावा कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पुरानी कमेटि द्वारा लगाए गए सारे प्रतिबंध से इस कमेटी ने जीरन के मुस्लिम समाज को मुक्त कर दिया। अपनी सालाना शुल्क टाकन मुस्लिम इंतेजामियां जामा मस्जिद व अंजुमन कमेटी जीरन को जमा कराएं और किसी के यहां किसी भी फंक्शन में आ जा सकते हैं, और किसी को भी बुला सकते हैं। सभी जीरन की मुस्लिम समाज सारे प्रतिबंध से मुक्त है। करीब 60 % मुस्लिम समाज के परिवार जनो द्वारा सहमति जताई गई, और इस कमेटी में कोई भी सदस्य बन सकता है। उसका कमेटी के द्वारा दिल की गहराइयों से स्वागत हैं। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अशफांक गौरी (पत्रकार) ने दी।