BIG BREAKING : नीमच के इस अस्पताल में मासूम बच्ची की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टरों पर लगाएं लापरवाही के आरोप, मौके पर पुलिस बल तैनात, पढ़े खबर
नीमच के इस अस्पताल में मासूम बच्ची की मौत
नीमच। शहर के मेहनोत नगर में मौजूद पाटीदार बाल चिकित्सालय में एक बच्ची की मौत होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया, और अस्पताल का घेराव कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही नीमच सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ग्राम कैसुंदा निवासी विकास आंजना अपनी पांच साल की बेटी डिंपल को थैलिसीमिया है। परिजन बच्ची को ब्लड ट्रांसफशन कराने के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे। रक्त आधार की प्रक्रिया के कुछ देर बाद ही बच्ची को पेट में दर्द हुआ और फिर उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत को लेकर परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला।
मामले में फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, बच्ची की मौत आखिरकार हुई तो कैसे...! यह जांच का विषय है, और पुलिस अपने स्तर से इस पूरे मामले की जांच कर रही है, परिजनों द्वारा अस्पताल और यहां के डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरतने के महज आरोप लगाएं है, लेकिन इनका कोई तथ्य अब तक सामने नहीं आया है। ऐसे में पुलिस की जांच-पड़ताल के बाद ही बच्ची की मौत होने के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
