BIG NEWS: लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है मोदी सरकार...! कौनसी निधि होगी दोगुना, महिलाएं भी ले सकेगी लाभ, पढ़े खबर

लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है मोदी सरकार...!

BIG NEWS: लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है मोदी सरकार...! कौनसी निधि होगी दोगुना, महिलाएं भी ले सकेगी लाभ, पढ़े खबर

डेस्क। अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा के आम चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार महिला किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि को दोगुना कर सकती है। बता दें कि, इससे मोदी सरकार देश के करोड़ों महिला किसानों को सांधने की कोशिश कर सकती है। फिलहाल किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्तों में कुल छह हजार रुपये की PM किसान सम्मान निधि दी जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार इस योजना को महिला किसानों के लिए बढ़ाकर 12 हजार करने पर विचार कर रही है। इस योजना की घोषणा एक फरवरी को पेश होने वाले बजट में होने की संभावना है। यह योजना लागू होने से सरकार पर सालाना 120 अरब रुपये को बोझ बढ़ेगा।

ऐसा माना जा रहा है कि, केंद्र सरकार अंतरिम बजट में बड़े ऐलान करेगी। हालांकि, हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बयान में कहा था कि 1 फरवरी का बजट मुख्य रूप से वोट ऑन अकाउंट के रूप में काम करेगा। ऐसे में लोकलुभाव घोषणाओं पर जोर देने की उम्मीद कम ही है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश किए जाने वाले इस बजट को अंतरिम बजट कहा जाता है। सामान्य बजट के लिए पर्याप्त समय नहीं होने या चुनाव जल्द ही होने की वजह से सरकार अंतरिम बजट पेश करती है। यह नई सरकार को बाद में पूर्ण बजट पर निर्णय लेने की अनुमति देता है।

2.81 लाख करोड़ दे चुकी है मोदी सरकार- 

सरकारी रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में किसानों में 13 प्रतिशत आबादी ही कृषि भूमि की मालिक है। सरकार पिछले कुछ वर्षों से किसानों को नकद राशि दे रही है। पिछले साल नवंबर तक इस तरह की कुल 15 किस्तें दी चुकी हैं। इस मद में सरकार अब तक 2.81 लाख करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है।