KHULASA: हिन्दी ख़बरवाला की खबर पर लगी मोहर, केन्ट पुलिस ने 24 घण्टे में किया लूट की घटना का पर्दाफाश, 2 बदमाश गिरफ्तार तो लूट का मश्रुका भी किया बरामद

KHULASA: हिन्दी ख़बरवाला की खबर पर लगी मोहर, केन्ट पुलिस ने 24 घण्टे में किया लूट की घटना का पर्दाफाश, 2 बदमाश गिरफ्तार तो लूट का मश्रुका भी किया बरामद

KHULASA: हिन्दी ख़बरवाला की खबर पर लगी मोहर, केन्ट पुलिस ने 24 घण्टे में किया लूट की घटना का पर्दाफाश, 2 बदमाश गिरफ्तार तो लूट का मश्रुका भी किया बरामद

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सुरज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा  नीमच केंट थाना प्रभारी अजय सारवान के कुशल  नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीते शुक्रवार की देर शाम पूर्व पार्षद प्रतिनिधि एवं कृृषि उपकरण की आखों में मिर्ची डालकर रूपयों से भरा बैग लूटने की घटना का 24 घन्टें में पर्दाफाश कर घटना कारित करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 50,500/- रूपयें से भरा बैग बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।  

गौरतलब हैं कि दिनांक 04.02.2022 को फरियादी पूर्व पार्षद प्रतिनिधि एवं कृृषि उपकरण व्यवसायी प्रकाश पिता श्रीनिवास मंडवारिया निवासी जवाहर नगर नीमच द्वारा पुलिस थाना नीमच केंट पर आकर रिपोर्ट की गई थी। जिसमें बताया गया था कि दिनांक शुक्रवार की शाम लगभग 07ः30 बजे में अपनी पटावा काम्पलेक्स स्थित कृषि उपकरण की दुकान को बंद कर अपनी एक्टिवा से अपने घर जवाहर नगर जा रहा था। जैसे ही मैं सांई बगीचे के पास पहुँचा तो  02 व्यक्तियों द्वारा जिन्होने काले रंग की जैकेट पहन रखी थी, मेरी आखों में मिर्ची डालकर धक्का दिया। जिसके कारण में निचे गिर गया। उक्त अज्ञात दोनो व्यक्तियों द्वारा मेरी एक्टिवा से चाबी निकालकर मेरी एक्टिवा की डिक्की में रख रूपयों से भरा बैग लेकर भाग गये। घटना पर से पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 70/22 धारा 392 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। 

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक  सुरज कुमार वर्मा ने इस घटना को गंभीरता से लिया  वहीं थाना प्रभारी नीमच केंट को घटना को तत्काल ट्रेस करने एवं घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को 10 हजार रूपयें का पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर सूचना के आधार पर 02 संदिग्धों सलमान पिता शाहबुद्वीन उर्फ पपड़ी उम्र 24 वर्ष जाति कुरेशी निवासी अम्बेड़कर कालोनी नीमच एवं कासिम पिता मोहम्मद रफीक कुरेशी उम्र 20 वर्ष निवासी हम्माल मोहल्ला चुड़ी गली नीमच को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करते दोनो द्वारा उक्त लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया तथा दोनो की निशादेही पर से लूटे गये रूपयें 50,500/- मय बैग एवं बैग में रखे दस्तावजों सहित बरामद किया गया।

इनकी रही कार्यवाही - 
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सारवान, कार्य. निरी. आर.एस.परमार, सउनि. कैलाश कुमरे, मनोज यादव, नागुराम परमार, प्रआर. नीरज प्रधान, आदित्य गौड़, अजित सिंह, आर. लक्की शुक्ला, कुशलपाल, गणेश, राजेश चौधरी, राजेन्द्र सिंह, मोनवीर सिंह, आर. चालक राजेश धाकड़ एवं सायबर सेल से प्रआर. प्रदीप शिन्दे के द्वारा की गई।