BIG NEWS: TV-FM चैनल पर प्रसारित कंटेन्ट की होगी माॅनिटरिंग, जिला स्तरीय समिति का गठन, कलेक्टर मयंक अग्रवाल अध्यक्ष, तो प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर को भी मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, पढ़े खबर
TV-FM चैनल पर प्रसारित कंटेन्ट की होगी माॅनिटरिंग, जिला स्तरीय समिति का गठन, कलेक्टर मयंक अग्रवाल अध्यक्ष, तो प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर को भी मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, पढ़े खबर
नीमच। अपर सचिव जनसंपर्क मध्य प्रदेश शासन भोपाल के पत्रानुसार नीमच जिले में संचालित प्रायवेट टीवी चैनल, प्रायवेट एफएम चैनल और कम्यूनिटी रेडियों स्टेशन (सीआरएस) के माध्यम से प्रसारित कंटेन्ट की माॅनिटरिंग हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति का कार्यकाल आगामी 5 वर्ष रहेगा।
गठित समिति में अधिकारीयों के पदनाम-
समिति में बतौर अध्यक्ष नीमच जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल है। वहीं सदस्यों के रूप में एसपी सूरज कुमार वर्मा, शासकीय सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य एन.के डबकरा, सहज समाज सेवा उत्थन समिति नीमच बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि कैलाश बोरीवाल, सुख सागर महिला कल्याण समिति की श्रीमति उषा गुप्ता, सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय के मनोविज्ञान प्रोफेसर कमलेश उपाध्याय, इलेक्ट्रानिक मीडिया क्षेत्र के प्रतिनिधि और टाइम्स नाउ के जिला ब्युरों श्याम गुर्जर, एनआईसी नीमच के डीआईओं योगेश जैन और जिला जनसंपर्क अधिकारी जगदीश मालवीय शामिल है।