BIG NEWS : क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली पिकअप, अंदर फंसा चालक, कमर में पिस्टल भी, जावद पुलिस की जांच शुरू, इस हादसे में किसकी हो गई मौत, मामला मादक पदार्थ तस्करी से जुड़ा, पढ़े खबर
क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली पिकअप
नीमच। देर रात जिले में मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया। जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई, हादसा उस समय का बताया जा रहा है, जब पिकअप में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही थी, और इसी दौरान जावद थाना क्षेत्र के खोर गांव में पिकअप वाहन खाई में पलट गया। फिर सुचना मिलते ही जावद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की।
बताया यह भी जा रहा है कि, यह हादसा पिकअप को मोड़ पर टर्न करते हुए हुआ, और पिकअप के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने पिकअप वाहन से भारी मात्रा में डोडाचूरा भी बरामद किया। वहीं क्रैन की मदद से पिकअप में फंसे चालक को बाहर निकाला। उक्त मृतक पिकअप चालक के पास एक पिस्टल भी थी।
हालांकि इस पूरे मामले में फिलहाल अधिकारियों की और से कोई अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है। घटनास्थल पर पिकअप क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली। उसमे चालक मृत अवस्था में था, और मौके पर कट्टों में भारी मात्रा में डोडाचूरा भी मिला। इस सभी पहलूओं पर जावद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले का पूरा खुलासा तो पुलिस जांच या अधिकारियों की पुष्टि के बाद ही हो पाएगा।