BIG NEWS : इस गांव में आपसी विवाद, फिर चली गोली, और युवती घायल, क्षेत्र में तनाव, पुलिस ने इसे किया गिरफ्तार, घटना पिपलियामंडी थाना क्षेत्र की, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
इस गांव में आपसी विवाद
पिपलियामंडी। थाना क्षेत्र के गांव थडोद में बीती रात्रि में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव में गोली चलने की वारदात हुई, बताया जा रहा है कि, थडोद गांव में आपसी झगड़े को लेकर के नरेंद्र सिंह ने अपने ही पड़ोसी डूंगर सिंह के ऊपर गोली चला दी। इसी दौरान बीच बचाव में गोली उसकी बहन अहमान कुँवर (19) को लग गई। युवती को घायल अवस्था में मंदसौर जिला अस्पताल से उचित उपचार के बाद रतलाम रेफर किया। जहां उक्त घायल युवती का उपचार जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिसके बाद आरोपी नरेंद्र सिंह पिता पवन सिंह राजपूत को गिरफ्तार करते हुए BNS की धारा- 109 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इनका कहना-
रात्रि की घटना है, आरोपी नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, घटना में एक लड़की घायल हुई है। जिसका रतलाम में उपचार जारी है।- विक्रम सिंह, थाना प्रभारी पिपलियामंडी।